जल निगम के ट्यूबवेल का स्टार्टर खराब होने से आपूर्ति बाधित
Chandauli News - चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद जल निगम के ट्यूबवेल का स्टार्टर खराब होने से आपूर्ति बाधितजल निगम के ट्यूबवेल का स्टार्टर खराब होने से आपूर्ति बाधितजल निगम

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां कस्बे में लगे जल निगम के ट्यूबवेल का स्टार्टर और ग्रिप खराब हो गया है। इसके चलते तीन दिनों से पानी की सप्लाई ठप है। जिससे कस्बा सहित अन्य गांवों में पानी के लिए लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। गर्मी में पानी नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान हैं। इसके मरम्मत की मांग की है। ताकि सुबह शाम पीने का पानी मिल सके। चहनियां स्थित जलनिगम टंकी से पानी की सप्लाई चहनियां कस्बा सहित सोनहुला, सिंगहा, रमौली, सुरतापुर, हिपनापुर, जगरनाथपुर, खंडवारी, बन्धवापर, रानेपुर लक्ष्मणगढ़, गुरेरा गांव के उपभोक्ताओं को पानी की सप्लाई होती है। विगत तीन दिनों से पानी की सप्लाई गायब हो गयी। पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। कस्बावासीयो का कहना है कि जब से जल जीवन मिशन के तहत टंकी को ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया है। तब से जल जीवन मिशन ठेकेदारों की लापरवाही से पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। विगत तीन दिनों से स्टार्टर और ग्रिप खराब होने से पानी गायब है। समस्यायों से कस्बावासियों में आक्रोश व्याप्त है। कस्बावासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुचारू रूप से कस्बा में पानी सप्लाई का प्रतिदिन निजात दिलाये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।