Farmers Protest in Fatehpur Demand Justice for Murdered Family पीड़ित किसान परिवार की सुरक्षा को लेकर भाकियू का प्रदर्शन, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsFarmers Protest in Fatehpur Demand Justice for Murdered Family

पीड़ित किसान परिवार की सुरक्षा को लेकर भाकियू का प्रदर्शन

Chitrakoot News - भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपते भाकियू पदाधिकारी। चित्रकूट, संवाददाता। फतेहप

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटMon, 21 April 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
पीड़ित किसान परिवार की सुरक्षा को लेकर भाकियू का प्रदर्शन

चित्रकूट, संवाददाता। फतेहपुर जिले में किसान परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के मामले में भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम शिवशरणप्पा जीएन को सौंपा। अवगत कराया कि इस घटना ने किसानों को झकझोर कर रख दिया है। पीड़ित किसान परिवार व गवाहों को सुरक्षा दी जाए। भाकियू के मंडल सचिव उदयनारायण सिंह की अगुवाई में किसानों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। कहा कि फतेहपुर जिले में किसान परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम तरीके से हत्या की गई है। इस घटना से स्पष्ट हो रहा है कि प्रदेश में गुंडाराज कायम है और पुलिस दबंगों का कुछ भी नहीं कर पा रही है। ज्ञापन में मांग किया कि पीड़ित किसान परिवार को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। किसान परिवार एवं गवाहों को उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए। सुरक्षा की दृष्टि मृतक परिवार को शस्त्र लाइसेंस, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार के बच्चों को आजीवन मुफ्त शिक्षा व्यवस्था प्रदान की जाए। इसके साथ ही आरोपितों के खिलाफ गैजेंस्टर एवं एनएसए की कार्रवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए। ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। वारदात में शामिल अन्य दोषियों को जल्द चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में सदर तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, श्रीकेशन राजपूत, विजय त्रिपाठी, जगमोहन, छेदीलाल सिंह, शिव सिंह, रामेश्वर सिंह, संतगोपाल भारतीय, रामसहाय, सतेंद्र सिंह, शिव प्रसाद, कमलेश कुमार, अर्जुन सिंह, विक्रम पटेल, श्रीराम कुशवाहा, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह आदि किसान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।