चित्रकूट में दरोगा को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई, ललितपुर में हादसे में गई थी जान
Chitrakoot News - चित्रकूट में दिवंगत दरोगा जितेन्द्र सिंह परिहार को पुलिस अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी। उनकी 25 मई को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में...
चित्रकूट। मुख्यालय कर्वी के एसडीएम कालोनी शास्त्री नगर में रहने वाले दिवंगत दरोगा को पुलिस अधिकारियों ने सैकड़ों लोगों के बीच गार्ड ऑफ ऑनर के साथ आखिरी विदाई दी। उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह ललितपुर जनपद में तैनात रहे हैं। आखिरी विदाई में डीआईजी, एसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने शव को कंधा दिया। एसडीएम कालोनी शास्त्री नगर में रहने वाले 53 वर्षीय उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह परिहार मौजूदा समय पर ललितपुर जनपद में विरधा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनका शव ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित हाईवे में खड़ेरा गांव के पास बरामद हुआ था। उनकी बीते 25 मई को सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
मंगलवार को ललितपुर से पोस्टमार्टम के बाद राजकीय वाहन से उनका पार्थिव शरीर यहां उनके आवास एसडीएम कालोनी शास्त्री नगर लाया गया। बुधवार को सुबह उनके आवास पहुंचे डीआईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस, एसपी अरुण कुमार सिंह, एएसपी सत्यपाल सिंह समेत सीओ सिटी राजकमल, सीओ अरविंद वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रदीप पाल आदि ने दिवंगत दरोगा को श्रद्धासुमन अर्पित किया। पुलिस जवानो ने गार्ड ऑफ आनर देकर शोक सलामी दी। डीआईजी, एसपी व एएसपी ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इसके बाद पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मंदाकिनी तट ले जाया गया। जहां पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मौजूद लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। दिवंगत दरोगा मूलरूप से पहाड़ी थाना क्षेत्र के बक्टा बुजुर्ग गांव के रहने वाले थे। सभासद शंकर प्रसाद यादव ने बताया कि वह अपने पीछे पत्नी सहित एक बेटे व दो बेटियों को रोते-बिलखते छोड़ गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।