UP Moradabad Police caught Gold Smugglers Gang Revealed get 40 thousand Rupees for one trip पुलिस की पकड़ में तस्कर गैंग, पेट में सोना लाने पर एक ट्रिप में मिलते हैं 40 हजार रुपये, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Moradabad Police caught Gold Smugglers Gang Revealed get 40 thousand Rupees for one trip

पुलिस की पकड़ में तस्कर गैंग, पेट में सोना लाने पर एक ट्रिप में मिलते हैं 40 हजार रुपये

यूपी में मुरादाबाद की मूंढापांडे पुलिस ने टांडा के जिस अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्कर गैंग का खुलासा किया है उसका नेटवर्क टांडा और आसपास के क्षेत्र से लेकर दुबई तक फैला है। पुलिस गिरफ्त में आये चारों तस्कर मुत्तलिव, शाने आलम, अजरूद्दीन और जुल्फेकार रने ने गिरोह की काफी जानकारी दी थी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 28 May 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस की पकड़ में तस्कर गैंग, पेट में सोना लाने पर एक ट्रिप में मिलते हैं 40 हजार रुपये

यूपी में मुरादाबाद की मूंढापांडे पुलिस ने टांडा के जिस अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्कर गैंग का खुलासा किया है उसका नेटवर्क टांडा और आसपास के क्षेत्र से लेकर दुबई तक फैला है। पुलिस गिरफ्त में आये चारों तस्कर मुत्तलिव, शाने आलम, अजरूद्दीन और जुल्फेकार रने ने गिरोह की काफी जानकारी दी थी। मंगलवार को जब पुलिस ने फाइनेंसर पूर्व पार्षद जाहिद मेंबर को गिरफ्तार किया तो और कई खुलासे हुए। पुलिस के अनुसार आरोपी जाहिद मेंबर ने बताया कि प्रति 100 ग्राम सोना लाने पर उसे 30 हजार रुपये की बचत होती है।

इसी तरह एक किलो सोना लाने पर 3 लाख रुपये बचते हैं। इसके अलावा तीन प्रतिशत जीएसटी के करीब 3 लाख और दस फीसदी सीमा शुल्क के 10 लाख रुपये भी बचते हैं। इस तरह एक करोड़ के सोना पर 16 लाख रुपये बच जाता है। चूंकि दुबई के सोने की शुद्धता काफी अच्छी होती है इसलिए उसका रेट अच्छा मिल जाता है। इस हिसाब से एक करोड़ का सोना तस्करी करके लाने पर 18 से 20 लाख रुपये बचता है।

ये भी पढ़ें:मायके से लौटी तो घर में मिली सौतन, पति ने दूसरी पत्नी संग मिलकर किया ये कांड

जाहिद बोला, 100 ग्राम सोने पर बचते तीस हजार

मूंढापांडे पुलिस गिरफ्त में आए सोना तस्करी गिरोह के आरोपी पूर्व सभासद जाहिद मेंबर ने खुलासे किए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बातया कि उसने शाने आलम, अजरूद्दीन, जुल्फेकार और मुत्तलिब को 100-100 ग्राम सोना लाने के लिए रुपये दिए थे। प्रति सौ ग्राम सोना लाने पर तीस हजार रुपये बचत होती है। इस तरह आरोपियों के पास से जो करीब एक करोड़ रुपये का जो एक किलो सोना बरामद हुआ है उससे करीब 18 से बीस लाख रुपये की बचत होती है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |