सीएम योगी ने की राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति से मुलाकात, महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। हर 12 साल पर आयोजित होने वाला महाकुंभ इस साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति के कार्यालय ने 'एक्स' पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की और आगामी महाकुंभ 2025 में आगमन के लिये उन्हें आमंत्रित किया।
सीएम योगी ने भी इसी तरह की तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी से शिष्टाचार भेंट की। अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हृदयतल से आभार। सीएम योगी ने इसके साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करने के साथ ही उन्हें भी महाकुंभ में आने का न्योता दिया है। इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात कर महाकुंभ का निमंत्रण दिया है।
इससे पहले शनिवार को सीएम योगी ने गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें महाकुंभ में आने के लिए विधिवत आमंत्रण भी दिया था। हालांकि मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने से सियासी हलचलें तेज हो गईं। इन्हें तब और हवा मिल गई जब दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी दिल्ली जा पहुंचे। इत्तेफाक से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार सुबह ही दिल्ली पहुंच गए थे। वे रविवार को होने वाली संगठन चुनाव से जुड़ी बैठक में भाग लेंगे।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को अशोक नगर से साहिबाबाद तक रैपिड रेल का शुभारंभ करना था। मुख्यमंत्री को तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को गाजियाबाद जाने का कार्यक्रम था। हालांकि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम स्थगित हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए केंद्रीय नेताओं को महाकुंभ-2025 में आने का आमंत्रण देने शनिवार की दोपहर दिल्ली पहुंचे। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात कर उन्हें महाकुंभ का न्योता दिया।
उसके बाद योगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। उन्हें भी 13 जनवरी से आरंभ हो रहे महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित किया। उसके बाद मुख्यमंत्री भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे और उन्हें भी आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने रात्रि प्रवास दिल्ली में ही किया। वे रविवार को भी कुछ केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। उधर, दोनों उपमुख्यमंत्री भी दिल्ली में ही मौजूद थे।