सीएम योगी अचानक पहुंचे अयोध्या, हेलीकाप्टर से राम मंदिर पर उमड़ी भीड़ का लिया जायजा
महाकुंभ के पलट प्रवाह के बाद अयोध्या पहुंच रही भारी भीड़ का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की शाम औचक निरीक्षण किया। सीएम योगी हेलीकाप्टर से अयोध्या पहुंचे और आसमान से ही रामजन्मभूमि और हनमानगढ़ी का हवाई सर्वेक्षण किया।

महाकुंभ के पलट प्रवाह के बाद अयोध्या पहुंच रही भारी भीड़ का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की शाम औचक निरीक्षण किया। मौनी अमावस्या के बाद अब बसंत पंचमी पर्व पर स्नान को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोपहर को आकाश मार्ग से अयोध्या धाम का निरीक्षण किया। दोपहर ढाई बजे उनके हेलीकॉप्टर ने मंदिर रामपथ व सरयू तट के आसपास पांच चक्कर लगाकर जायजा लिया। कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि कुछ देर पहले शासन से सीएम के हवाई सर्वे की सूचना आई थी। उन्होंने हवाई सर्वे कर यहां की भीड़ का जायजा लिया। मंदिर के आसपास के क्षेत्र में राउंड लगाकर गहराई से सर्वे किया। बसंत पंचमी को लेकर हमारी पूरी तैयारी है।
दो फरवरी के स्नान में भी अतिरिक्त भीड़ की संभावना को लेकर भीड़ वाले सभी स्थानों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। केंद्र और प्रदेश की खुफिया एजेंसियों के अधिकारी होटल धर्मशाला, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं। रामधाम में नयाघाट से लेकर टेढ़ी बाजार तक के कई संपर्क मार्गो को अघोषित रूप से नो व्हीकल जोन बना दिया गया है। इन क्षेत्रों के ज्यादातर मार्गों पर आरएएफ और सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। चार पहिया वाहनों को रोकने के लिए जिले से लेकर नगर तक में तीन लेयर बनाई गई है। जिले के शीर्ष अधिकारी पैदल चलकर व्यवस्थाओं को परख रहे हैं। प्रयागराज से स्नान कर रेल और बस द्वारा श्रद्धालुओं का आना जारी है।
शुक्रवार को भी सात लाख से अधिक श्रद्धालु रामनगरी पंहुचे और सरयू में स्नान करने के साथ नगर के प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन किए। प्रतिदिन कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। रामपथ और रामजन्मभूमि में श्रद्धालुओं से बात कर फीडबैक लिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ रामजन्मभूमि में सुरक्षा की कमान संभालने वाले एसपी सुरक्षा ने बताया कि शुक्रवार को भी तीन लाख से अधिक रामभक्तों ने दर्शन किया है।
उन्होंने बताया व्यवस्थाएं इस तरह से बनाई गई हैं की भीड एक मिनट भी भीड़ कहीं रुके नही। उन्होंने बताया इसी के साथ यह भी देखा जा रहा है कि किसी श्रद्धालु को दिक्कत ना हो। उन्होंने बताया कि इसी के साथ पूरी रामकोट क्षेत्र में खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इस क्षेत्र में रुके हुए लोगों का वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। बम व डॉग स्क्वायड लगातार चेकिंग अभियान में जुटे हैं।