Dumper crushes devotees returning from Mahakumbh seven killed accident due to opening of pickup door महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने कुचला, आठ की मौत, पिकअप का गेट खुलने से हादसा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsDumper crushes devotees returning from Mahakumbh seven killed accident due to opening of pickup door

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने कुचला, आठ की मौत, पिकअप का गेट खुलने से हादसा

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ गाजीपुर में भीषण हादसा हुआ है। नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के सामने फोरलेन पर शुक्रवार को पिकअप के डाला खुलने से उस पर बैठे श्रद्धालु सड़क पर गिरने लगे। इसी बीच पीछे से आ रहे डंपर ने सभी को कुचल दिया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, गाजीपुर।Fri, 31 Jan 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने कुचला, आठ की मौत, पिकअप का गेट खुलने से हादसा

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ गाजीपुर में भीषण हादसा हुआ है। नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के सामने फोरलेन पर शुक्रवार को पिकअप के डाला खुलने से उस पर बैठे श्रद्धालु सड़क पर गिरने लगे। इसी बीच पीछे से आ रहे डंपर ने सभी को कुचल दिया। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजा है। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में चल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देस दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। गोरखपुर के बासगांव थाना के हल्दीचक गांव निवासी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए पिकअप से गए थे। वहां से पिकअप से ही घर लौट रहे थे। रेवसा गांव के सामने फोरलेन पर अचानक पिकअप का डाला खुल गया और यात्री सड़क पर गिरने लगे। इसी बीच पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से स्नान कर लौट श्रद्धालुओं के पिकअप को
ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम पहुंची संगम, देखा घटनास्थल

पिकअप पर सवार अन्य श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो गाड़ी रुकी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और एंबुलेंस को फोन से सूचना दी गई। जब तक पुलिस या एंबुलेंस पहुंचती चार श्रद्धालुओं की कुचलने से मौत हो चुकी थी। इधर, चालक डंपर लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेने के साथ घायलों को अस्पताल भेजा। चार लोगों ने मेडिकल कॉलेज के दम तोड़ दिया। 12 लोग घायल हैं। इनका अस्पताल में इलाज जारी है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पिकअप पर सवार एक श्रद्धालु ने बताया कि किसी गाड़ी ने पहले साइड से टक्कर मारी थी। इसी से एक तरफ का डाला टूट गया। यह श्रद्धालु पिकअप के अगले हिस्से के ऊपर बैठा था। उसने बताया कि पेट्रोल भरवाकर निकलने के दौरान ही किसी गाड़ी ने बाएं साइड से टक्कर मारी थी। पुलिस डंपर की तलाश में भी जुटी है। टोल प्लाजा पर सूचना पहुंचाई गई है। मृतकों में गोरखपुर की सुधा चौरसिया, श्याम सुंदर, नित्या सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, लीलावती, पुष्प देवी और गुलाबी देवी शामिल हैं।