constable crossed all limits raped girl then got her bitten by snakes and also pricked her body with needles यूपी में सिपाही ने पार की हदें, युवती से किया रेप फिर सांपों से डसवाया, शरीर पर सुई भी चुभोई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़constable crossed all limits raped girl then got her bitten by snakes and also pricked her body with needles

यूपी में सिपाही ने पार की हदें, युवती से किया रेप फिर सांपों से डसवाया, शरीर पर सुई भी चुभोई

  • कानपुर में घाटमपुर के रेउना स्थित गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर रेप के आरोपी ने सिपाही बनते ही पीड़िता के साथ शादी से इनकार कर दिया। युवती के दबाव बनाने पर शादी तो कर ली पर उसे अपने घर ले जाकर सांपों से डसवाया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 24 March 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में सिपाही ने पार की हदें, युवती से किया रेप फिर सांपों से डसवाया, शरीर पर सुई भी चुभोई

कानपुर में घाटमपुर के रेउना स्थित गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर रेप के आरोपी ने सिपाही बनते ही पीड़िता के साथ शादी से इनकार कर दिया। युवती के दबाव बनाने पर शादी तो कर ली पर उसे अपने घर ले जाकर सांपों से डसवाया। शरीर में इन्फेक्शन फैलने से युवती की हालत बिगड़ गई। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आरोप है रेउना पुलिस ने सुनवाई नहीं की, जिसके बाद सोमवार को पीड़िता डीसीपी साउथ से गुहार लगाने पहुंची। कार्रवाई के निर्देश पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

युवती के मुताबिक सितंबर 2020 में वह खेत पर जा रही थी तभी गांव के अनुज कुमार ने उसे दबोच लिया और घर ले जाकर दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर उसे व पिता को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद शादी करने का आश्वासन देकर रेप किया। युवती के मुताबिक वह गर्भवती हो गई तो अनुज उसे शीतलपुर (राहा) निवासी अपने दोस्त सूरज के घर छोड़ गया। आठ नवंबर 2023 को उसका गर्भपात करा कर उसके घर छोड़ दिया। पीड़िता ने जब अपनी मां को घटना की जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए। इसी बीच अनुज पुलिस भर्ती में शामिल होकर सिपाही बन गया। उसे अयोध्या जिले के रुदौली थाने में तैनाती मिल गई। नौकरी मिलने के बाद उसने पीड़िता के साथ शादी करने से मना कर दिया।

सामाजिक दबाव बना तो उसने एक मंदिर में दोनों परिवारों की उपस्थिति में विवाह कर लिया। तीन दिन बाद पत्नी को फतेहपुर के चांदपुर निवासी बहन के घर छोड़ आया। नौ जनवरी से 25 मार्च 2023 तक उसे वहीं रखा और दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद गांव ले आया। सामाजिक रूप से शादी का दबाव बनाने पर उसने हद कर दी। इसी साल 19 फरवरी को अपने घर पर दो सपेरों को बुलाकर लाया और सांपों से युवती को डसवाया, उसके शरीर में सुई तक चुभोई। पीड़िता बेहोश हो गई तो उसे मरा समझकर भाग गया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे घाटमपुर लाए, जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया।

शरीर में ज्यादा इन्फेक्शन होने पर परिजनों ने कानपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया। सोमवार को युवती ने शिकायत रेउना पुलिस से की तो अनुज, उसके दोस्त, बहन व अन्य परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, सिपाही के शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।