अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने की छापेमारी
Deoria News - सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने सोमवार को सलेमपुर, भाटपाररानी और लार में छापेमारी की। वह चोरी के मामले फरार व्यक्ति की तलाश कर

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने सोमवार को सलेमपुर, भाटपाररानी और लार में छापेमारी की। वह चोरी के मामले फरार व्यक्ति की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। इस दौरान कोतवाली पुलिस भी साथ में मौजूद रही।
अरुणांचल प्रदेश से आए एसआई अजय झा ने बताया कि किराये पर रह रहे एक शख्स ने अरुणाचल प्रदेश से आए ट्रक के सामान को बेच दिया है। इस मामले में अरुणाचल प्रदेश के चिंपू थाना में फरार व्यक्ति पर जालसाजी का केस दर्ज किया गया है। अरुणाचल प्रदेश के चिंपू थाना में एक व्यक्ति पर जालसाजी के मामले में केस दर्ज हैं। वह दूसरे प्रदेश से आए एक शख्य को किराये पर अपनी दुकान दे दिया था। उपनगर में किराये पर मकान लेकर रह रहा था। उसी को गिरफ्तार के लिए टीम आयी है। कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के चिंपू थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ जालसाजी के मामले केस दर्ज है। इस मामले में उसके खिलाफ वारंट जारी है। इसलिए अरुणांचल प्रदेश की पुलिस आयी है लेकिन आरोपी का पता नहीं चला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।