Child Care Center Employees Accused of Stealing 1500 Rupees from Minor Girl in Deoria वन स्टाप चाइल्ड केयर का बड़ा कारनामा, कर्मियों ने बालिका का ले लिया 1500, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsChild Care Center Employees Accused of Stealing 1500 Rupees from Minor Girl in Deoria

वन स्टाप चाइल्ड केयर का बड़ा कारनामा, कर्मियों ने बालिका का ले लिया 1500

Deoria News - देवरिया में वन स्टाप चाइल्ड केयर सेंटर के कर्मियों पर 10 वर्षीय बालिका वैष्णवी ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा उसकी जेब से 1500 रुपये निकाल लिए गए। बालिका के पिता ने इसकी शिकायत जिला प्रोबेशन अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 25 April 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
वन स्टाप चाइल्ड केयर का बड़ा कारनामा, कर्मियों ने बालिका का ले लिया 1500

देवरिया, निज संवाददाता। जिले के वन स्टाप चाइल्ड केयर सेंटर के कर्मियों का कारनामा सामने आया है। सदर रेलवे स्टेशन पर बरामद बालिका ने 1500 रुपये कर्मियों द्वारा ले लेने का आरोप लगाया है। अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर बालिका के पिता ने इसकी शिकायत जिला प्रोबेशन अधिकारी से लिखित शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।

बिहार के बेगूसराय जनपद के सिमरी निवासी 10 वर्षीय बालिका वैष्णवी ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित है और उसका एम्स दिल्ली से उपचार चल रहा है। आरोप है कि वह 16 सितंबर 2024 को अपने पिता के साथ वैशाली एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थी। अचानक वह सदर रेलवे स्टेशन पर उतर गई। आरपीएफ ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। कर्मचारी बालिका को लेकर वन स्टाप सेंटर चले गए। गोरखपुर जाने पर पिता को इसकी भनक लगी तो उसने आरपीएफ से जानकारी ली। प्रक्रिया पूरी होने के बाद वैष्णवी परिवार को सदस्यों को मिल गई। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वैष्णवी का आरोप है कि वन स्टाप सेंटर के दो कर्मचारियों ने उसकी जेब से 1500 रुपये उसका निकाल लिया, लेकिन वापस नहीं किया। इसकी शिकायत वैष्णवी के पिता ने जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ ही डीएम से भी की है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। अपर जिला अधिकारी को इस मामले में रिपोर्ट भी दे दी गई है। जिस कर्मचारियों पर आरोप लगे हैं, वह कर्मचारी बालिका को बरामद नहीं किए हैं। फिलहाल मामले की रिपोर्ट दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।