Implementation Committee Meeting in Veerpur Highlights Issues in Government Schemes कार्यान्वयन समिति की बैठक में जन समस्याओं पर हुई बहस, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsImplementation Committee Meeting in Veerpur Highlights Issues in Government Schemes

कार्यान्वयन समिति की बैठक में जन समस्याओं पर हुई बहस

फोटो नंबर: 11, वीरपुर में शुक्रवार को प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक में मौजूद सदस्य व अधिकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 25 April 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
कार्यान्वयन समिति की बैठक में जन समस्याओं पर हुई बहस

वीरपुर, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में हुई। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वीरसेन बिक्रम ने की। उन्होंने कहा कि कार्यन्वयन समिति चाहती है कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए जरूरी है कि अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि बेहतर तरीके से समन्वय बना कर काम करें। बैठक में विभिन्न विभागों में संचालित सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। सदस्यों ने इस दौरान कल्याणकारी योजनाओं में जनता को हो रही परेशानी और कठिनाई का मुद्दा उठाया। नौला में वार्ड संख्या 13 और 14 तथा वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 5,8,10 और 13 में महीनों से नल-जल के तहत पानी ठप रहने पर सदस्यों ने नाराजगी प्रकट की। वहीं आवेदन करने के कई महीने बाद भी गरीबों को राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत भी की गई। कहा गया कि लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक गए हैं,पर उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है। सदस्यों ने प्रखंड के सभी वार्ड में जहां आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हैं वहां केंद्र खोलने की मांग की। पर्रा स्कूल जाने वाली सड़क का अतिक्रमण कर कुछ लोगों द्वारा मवेशी बांधने का मुद्दा भी उठाया गया साथ ही अतिक्रमण मुक्त करने का अनुरोध प्रशासन से किया गया। वीरपुर बाजार की मुख्य सड़क और बाजार के पास ही हॉस्पिटल रोड पर जल जमाव की समस्या का स्थायी निदान नही होने पर सदस्यों ने रोष प्रकट किया। प्रखंड की सभी पंचायतों में लगाए गए स्ट्रीट सोलर लाइट के खराब होने के मामले को उठाते हुए इसकी जांच की मांग की गई। बैठक में 13 महत्त्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने क्षोभ व्यक्त किया। इसके साथ ही शिक्षा,विद्युत,कृषि,मनरेगा,खाद्य आपूर्ति,पीएचईडी,समाजिक सुरक्षा,बाल विकास परियोजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वास्थ्य आदि से सम्बंधित कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी अधिकारियीं ने दी। मौके पर बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर,प्रमुख अस्मिता कुमारी,समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद चौधरी,राकेश कुमार,राम सुंदर सिंह कुशवाहा,कुंदन जोशवा,बबलू पोद्दार,विजय पासवान,पप्पू पासवान,कौशल राय,चुन्नू कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।