बंदी की चिट्टी के बाद जेल प्रशासन सख्त, बैरक की ली गई तलाशी
Deoria News - देवरिया, हिटी। जिला कारागार में दुष्कर्म के मामले में बंद बंदी के नाम से

देवरिया, हिटी। जिला कारागार में दुष्कर्म के मामले में बंद बंदी के नाम से जेल का राज खोलते हुए बैरक की फोटो के साथ चिट्टी आने के बाद खलबली मच गई है। रविवार को जेलर ने बैरकों की तलाश कराई। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध सामान या वस्तु नहीं मिला। उधर जेलर ने संबंधित बंदी से पूछताछ की। हालांकि बंदी ने चिट्टी भेजने से इन्कार करते हुए उसे किसी की साजिश बताया।
जिला कारागार में एक बंदी दुष्कर्म व धमकी के आरोप में बंद है। उसके नाम से एक चिट्टी डाक के जरिये विभिन्न अधिकारियों के साथ ही विभिन्न लोगों को भी भेजी गई है। जिसमें जेल की विभिन्न गतिविधियों का जिक्र किया गया है। साथ ही बैरक के अंदर की फोटो भी भेजी गई है। इसकी जानकारी होने के बाद जेल प्रशासन की तरफ से रविवार की सुबह बैरक की तलाशी ली गई, साथ ही उस बंदी के बैरक में सघन तलाशी की गई। लेकिन बैरक से कोई सामान नहीं मिला। जेलर राजकुमार ने संबंधित बंदी से भी पूछताछ की। उसने बताया कि उसने कोई पत्र नहीं भेजा है या भिजवाया है। वह किसी ने साजिश के तहत उसे फंसाने के लिए भेजा है। जबकि जेल प्रशासन संबंधित फोटो को पहले के होने का दावा कर रहा है। जेलर ने बताया कि तलाशी ली गई है, जेल की बैरक से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है।
जेल में पहले बरामद हो चुकी हैं मोबाइल
जिला कारागार की गिनती पहले शांतिपूर्ण जेल के रूप में होती थी। 2017 में जिला कारागार में माफिया अतीक अहमद शिफ्ट किया गया। जिसके बाद जेल की स्थिति काफी खराब हो गई। लगातार मोबाइलें बरामद होती रहीं। जेल से ही कई लोगों को मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गई। साथ ही लखनऊ से व्यवसायी का अपहरण कर जेल में लाकर पिटाई भी की गई। इस मामले की जांच सीबीआइ कर चुकी है। जबकि अन्य मामलों में कोतवाली में केस दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।