Daylight Jewelry Heist in Bhathw n Tiw r Police Pursue Robbers After Five Days सराफा से लूट: पांच दिन भी बदमाशों तक नहीं पहुंच सका पुलिस का हाथ, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDaylight Jewelry Heist in Bhathw n Tiw r Police Pursue Robbers After Five Days

सराफा से लूट: पांच दिन भी बदमाशों तक नहीं पहुंच सका पुलिस का हाथ

Deoria News - भाटपाररानी में सराफा दुकानदार से दिन-दहाड़े लूट हुई। 22 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने चांदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है और उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 27 March 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
सराफा से लूट: पांच दिन भी बदमाशों तक नहीं पहुंच सका पुलिस का हाथ

भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। खामपार थाना क्षेत्र के भठवां तिवारी के समीप दिन-दहाड़े सराफा दुकानदार से असलहा लगाकर हुई लूट के मामले में पांच दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ बदमाशों तक नहीं पहुंच पाया है। हालांकि बदमाशों की पहचान करने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों का जल्द घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा है।

सलेमपुर नगर पंचायत के पूर्व सभासद व टीचर्स कालोनी निवासी संजीव वर्मा की खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार में सराफा की दुकान हैं। 22 मार्च को उनके भाई राजीव वर्मा बाइक से दुकान पर जा रहे थे। बाइक की डिग्गी में चांदी का आभूषण रखे थे। अभी वह भठवां तिवारी गांव के समीप पहुंचे थे कि अचानक ओवरटेक कर बाइक सवार तीन युवकों ने चलती बाइक को पैर से मार दिया। जिससे वह बाइक समेत गिर गए और फिर असलहा लगा बदमाशों ने चांदी लूट लिया और फरार हो गए। इस मामले में तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। घटना के पर्दाफाश की जिम्मेदारी एसओजी, सर्विलांस समेत अन्य टीमों को भी दिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीसी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घटना के बाद से ही बदमाशों का मोबाइल बंद है, इसलिए पुलिस को उनका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। सीओ एसपी सिंह ने बताया कि कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।