Deoria Cricket Academy Wins First Semifinal Advances to Final क्रिकेट लीग की पहली फाइनलिस्ट देवरिया क्रिकेट एकेडमी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Cricket Academy Wins First Semifinal Advances to Final

क्रिकेट लीग की पहली फाइनलिस्ट देवरिया क्रिकेट एकेडमी

Deoria News - देवरिया क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में देवरिया क्रिकेट एकेडमी ने ऑल द बेस्ट क्रिकेट एकेडमी को 149 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में देवरिया ने 266 रन बनाए, जबकि ऑल द बेस्ट की टीम 117 रन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 28 March 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट लीग की पहली फाइनलिस्ट देवरिया क्रिकेट एकेडमी

देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया क्रिकेट लीग में गुरुवार को पहला सेमीफाइनल देवरिया क्रिकेट एकेडमी और ऑल द बेस्ट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें देवरिया क्रिकेट एकेडमी ने 149 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लीग का दूसरा सेमीफाइनल 28 मार्च को सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर सीनियर और कमला क्रिकेट एकेडमी देवरिया के बीच सुबह 8:30 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑल द बेस्ट क्रिकेट एकेडमी के कप्तान मलिक सादिक खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। देवरिया क्रिकेट एकेडमी की टीम 35वें ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाई। इसमें सूर्यांश यादव ने 51, आकाश चौधरी ने 28, अभिजीत मिश्र ने 26, दीपक कुमार ने 23, अजय पासवान ने 19 शेखर साहनी ने 18 व सुल्तान रजा ने 10 रन का योगदान दिया।

पथरदेवा की ओर से गेंदबाजी करते हुए मलिक सादिक खान, नीतेश यादव ने तीन-तीन, विपिन ने दो और फैजान हुसैन ने एक विकेट झटका। विपक्षी पथरदेवा की पूरी टीम 117 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें रोहित शर्मा ने 35, फैजान हुसैन ने 18, प्रिंस प्रजापति ने 14, विपिन ने 13, नियामतुल्लाह शाह ने 12 और मसीहा अंसारी ने 11 रन का योगदान दिया।

देवरिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश चौधरी ने पांच, वारिस आलम ने तीन और शेखर साहनी ने एक विकेट लिया। व्यवसायी शिवानंद सिंह व वरिष्ठ खिलाड़ी अमरनाथ मिश्र ने देवरिया क्रिकेट एकेडमी के आकाश चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। मैच में निर्णायक की भूमिका डीसीए पैनल के अंपायर अम्बिकेश द्विवेदी व पंकज जायसवाल और स्कोरर की भूमिका अभिषेक खत्री ने निभायी।

इस अवसर पर देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष/प्रभारी सचिव नागेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कलाम खान, क्रिकेट कोच शाने हबीब, तारकेश्वर साहनी, अमित तिवारी, नितेश मणि त्रिपाठी तथा राहुल पटेल सहित अन्य सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।