Deoria Police Conducts Solution Day 141 Cases Reported 32 Resolved समाधान दिवस: 141 में से 32 फरियादियों को मिला त्वरित न्याय, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Police Conducts Solution Day 141 Cases Reported 32 Resolved

समाधान दिवस: 141 में से 32 फरियादियों को मिला त्वरित न्याय

Deoria News - देवरिया में शनिवार को सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुल 141 मामले आए, जिनमें से 32 मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने निर्देशित किया कि भूमि से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 27 April 2025 06:40 AM
share Share
Follow Us on
समाधान दिवस: 141 में से 32 फरियादियों को मिला त्वरित न्याय

देवरिया, निज संवाददाता। जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 141 मामले आए, जिसमें से 32 मामलों का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। जबकि अन्य मामलों को निस्तारित करने के लिए संबंधित कर्मियों को सौंप दिया गया।

सदर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा व सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने लोगों की फरियाद सुनी। यहां अधिकांश मामले भूमि से संबंधित आए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी अधिकारी समय से मामलों का निस्तारण करें और गुणवत्ता के साथ मामलों का निस्तारण होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि से संबंधित मामलों का पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम निस्तारण करें। बरियारपुर संवाद के अनुसार थाने पर एसओ त्रिवेंद्रम मौर्य के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुल 4 मामले आए थे, जिसमें एक का भी निस्तारण नहीं हो सका।

सलेमपुर संवाद के अनुसार सलेमपुर कोतवाली में राजस्व से सम्बंधित कुल 11 मामले में आए। जिसमें दो मामले की मौके पर निस्तारण करा दिया। खुखुन्दू थाना पर समाधान दिवस पर कुल 16 मामलो में चार पुलिस की व एक राजस्व से सम्बंधित मामले निस्तारण कर शेष अन्य मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व कर्मियों के साथ पुलिस टीम गठित की गई। इस दौरान एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार गोपालजी, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, एसआई दिनेश यादव, राजस्व निरीक्षक दिनेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।