Deoria Residents Face Power Supply Issues Due to Dilapidated Electric Poles and Roads बोले देवरिया : तारों के मकड़जाल से खतरा, जाम नालियों से सांसत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Residents Face Power Supply Issues Due to Dilapidated Electric Poles and Roads

बोले देवरिया : तारों के मकड़जाल से खतरा, जाम नालियों से सांसत

Deoria News - Deoria news : नगर पालिका परिषद देवरिया का गरुलपार मोहल्ला पुराने मोहल्लों में से एक है। इसके बावजूद यहां आज भी कई बुनियादी सुविधाएं नहीं है। मोहल्ले म

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 8 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
बोले देवरिया : तारों के मकड़जाल से खतरा, जाम नालियों से सांसत

देवरिया। गरुलपार मोहल्ले में बिजली के खम्भे कब गड़े थे, यह किसी को याद नहीं। वर्षों पहले गड़े इन खम्भों पर लगे तार पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। लोड बढ़ता है तो तार टूटकर गिर जाते हैं, जिससे घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। मोहल्ले में कुंदन वर्मा की दुकान के सामने लगा विद्युत पोल लटक गया है। इस पोल पर तारों का मकड़ जाल है। पप्पू साहू के मकान के आगे लगे लोहे के विद्युत खम्भे में बारिश के दिनों में कभी-कभी करंट आ जाता है। लोग बच-बचाकर पोल के पास से गुजरते हैं। साथ ही पोल के चारों तरफ लकड़ी का पटरा लगाया गया है। मोहल्ले में अमर ज्योति चौराहे से लेकर नागरथ के मकान तक लगा विद्युत तार पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, तार को एक- दूसरे से बांस की फंटियों के सहारे रोका गया है।

मोहल्ले के बिहारी लाल बताते हैं कि कई बार तो फाल्ट के कारण रात ही बिना बिजली के गुजारनी पड़ती है। जर्जर हो चुके पुराने तार व खम्भों को बदल दिया जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकती है। भोलू जायसवाल बताते हैं कि गरुलपार में रेलवे ढाले से लेकर दुर्गा मंदिर के पास तक लकड़ी हट्टा रोड पूरी तरह से जर्जर है, इस सड़क की इंण्टरलाकिंग जगह- जगह उखड़ चुकी है। जिस पर बाहर हिचकोले खाते हुए चलने को मजबूर हैं। लकड़ी हट्टा में जाने के लिए यह मुख्य सड़क है, इसी के रास्ते लकड़ी के दुकानों पर पेड़ के बोटे लाने व लकड़ी के वस्तुओं को ले जाया जाता है। लेकिन इस सड़क के टूट जाने से आने- जाने में काफी परेशानी होती है। वहीं इस सड़क पर लकड़ी के दुकानदारों का कब्जा भी है, आधे से अधिक सड़क पर अगल-बगल के दुकानदारों ने लकड़ी जमा कर रखा हैं, जिससे अक्सर चार पहिया वाहनों के आने-जाने में दिक्कत होती है। विवेक पाण्डेय का कहना है कि सड़क पर लकड़ी का बोटा रखे होने के कारण ठीक से झाड़ू भी नहीं लग पाता है और न ही नालियों की बेहतर सफाई हो पाती है। मोहल्ले में पप्पू साहू के घर के सामने से भारतीय शिक्षा निकेतन स्कूल तक जाने वाली सड़क भी टूट गई है।

शिकायतें

1. मोहल्ले में विद्युत तार जर्जर हालत में हैं। बांस व डंडो के सहारे उन्हें रोका गया है, जो अक्सर टूट जाते हैं।

2. मोहल्ले में लकड़ी हट्टा सड़क की इण्टरलाकिंग उखड़ चुकी है। कई जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है।

3. जगह-जगह नालियां खुले हालत में हैं। जिसमें अक्सर बच्चे गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।

4. गरुलपार मोहल्ला बाजार से लगता है। यहां आने वाले लोगों को पेयजल की व्यवस्था न होने से दिक्कत होती है।

5. मोहल्ले की नालियों में गंदगी का अंबार है। साथ ही मच्छरों के प्रकोप से लोगों का रहना मुहाल हो गया है।

सुझाव

1. मोहल्ले के जर्जर खम्भे और विद्युत तारों को तत्काल बदलवाया जाए, जिससे गर्मी में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहेे।

2. मोहल्ले की लकड़ी हट्टा सड़क समेत सभी टूटी सड़कों की तत्काल मरम्मत हो, जिससे आवागमन आसान हो।

3. खुली नालियों पर नगर पालिका को स्लैब लगवाना चाहिए, ताकि नाली में किसी के गिरने का डर न रहे।

4. मोहल्ले में पेयजल की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि यहां आने वाले बाहरी लोगों को दिक्कत न हो।

5. मोहल्ले की नालियों की नियमित सफाई हो व दवा का छिड़काव हो जिससे मच्छरों व गंदगी से निजात मिले।

लोगों का दुख-दर्द

मेरे घर के सामने नाली खुली होने के कारण दिक्क्त होती थी, जिससे मैंने स्वयं रुपए खर्च कर नाली पर स्लैब लगवाया है।

जवाहर गुप्ता

झाड़ू तो नियमित लग जाती है लेकिन नाली की सफाई महीने में एकाध बार ही होती है। जिसके कारण अक्सर नाली जाम हो जाती है।

सतीश जायसवाल

मेरे घर की तरफ जाने वाली सड़क टूट गई है, वहीं पाइप डालने के लिए खोदे गए गड्ढे में केवल मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है।

प्रेमचन्द जायसवाल

मोहल्ले में बिजली के तार जर्जर हाल में है, तारों को एक-दूसरे तार से बांस व डंडों के सहारे बांधकर रोका गया है, अक्सर हवा चलने पर तार गिर जाते हैं।

बिहारी लाल

मोहल्ले में नाली पर ढक्कन नहीं लगाया गया है, जिससे नाली खुली है। यहां खेलने के दौरान बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

कुशल मद्धेशिया

मोहल्ले में बाहरी लोगों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है, बाजार में आने वाले लोगों को प्यास लगने पर परेशान होना पड़ता है।

रविन्द्र गुप्ता

मोहल्ले में सफाई कर्मियों द्वारा केवल झाडू लगाकर छोड़ दिया जाता है। नाली की नियमित सफाई नहीं होने से अक्सर जाम हो जाती है।

आकाश गुप्ता

बरसात में जलभराव हो जाता है, जिससे घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। हम लोग गंदे पानी के बीच आने-जाने को मजबूर होते हैं।

भोलू जायसवाल

हल्की हवा चलती है तो तार आपस में चिपक जाते हैं। शार्ट सर्किट होने से मोहल्ले की लाइट गुल हो जाती है और रात अंधेरे में बिताना पड़ता है।

नवीन कुमार गुप्ता

सड़क की इंटरलाकिंग जगह-जगह उखड़ गई है। वाहनों के आने-जाने में दिक्क्त होती है। कई बार बुजुर्ग लोग बाइक लेकर गिर जाते हैं।

विवेक कुमार पाण्डेय

मोहल्ले में विद्युत तार जर्जर होने से उनके गिरने का डर बना रहता है, बरसात के दिनों में कई बार तार टूटकर गिर भी जाता है।

महावीर गुप्ता

बरसात के दिनों में मेरे घर तक मोहल्ले में पानी भर जाता है, नाली व बारिश के पानी के बीच घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है।

उर्मिला देवी

बरसात के दिनों में मेरे घर के सामने लगे लोहे के पोल में करंट उतर जाता है, जिससे करंट लगने का डर बना रहता है।

पप्पू साहू

मेरे घर के सामने विद्युत तार पूरी तरह से जर्जर है। वहीं घर के सामने खम्भों पर प्रकाश के लिए लाइट भी नहीं लगाया गया है।

राजेश त्रिपाठी

बोले जिम्मेदार

जर्जर सड़क के मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। टेंडर होने के बाद जल्द ही सड़क का कार्य कराया जाएगा। मोहल्ले में जर्जर तारों की समस्या है, तारों को बदलने के लिए विद्युत विभाग को शिकायती पत्र दिया गया है। मोहल्ले में सफाई नियमित कराई जाती है।

संजय मिश्रा, सभासद, गरुलपार

जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने के लिए विद्युत विभाग से पत्राचार कराया जाएगा, उसे भी जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा। रही बात सफाई की तो मोहल्ले में नियमित सफाई करायी जाती है, सफाई की कोई समस्या नहीं है। जो भी सड़कें टूटे हुए हालत में हैं उनका स्टीमेट बनवा लिया गया है।

संजय कुमार तिवारी,अधिशासी अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।