Devaria Police File Case Against Four for Assault Over Loan Dispute मकान बंधक करा 13 लाख हड़पने में पांच पर केस, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDevaria Police File Case Against Four for Assault Over Loan Dispute

मकान बंधक करा 13 लाख हड़पने में पांच पर केस

Deoria News - देवरिया में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर 13 लाख रुपये उधार देने के बाद मकान बंधक रखकर देने से इंकार करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 24 April 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
मकान बंधक करा 13 लाख हड़पने में पांच पर केस

देवरिया, निज संवाददाता। मकान बंधक रखकर उधार दिया 13 लाख रूपया देने से इंकार करने तथा मारपीट पर उतारू होने के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। शहर के भटवलिया नाथनगर निवासी गौरी शंकर शाह ने तहरीर दिया कि उनके पड़ोस में सुनीता देवी पत्नी रूद्रप्रताप व उनके तीन लड़के रहते हैं। 10 फरवरी-23 को सुनीता देवी उनके घर आई और बोली की उनके पति व छोटे बेटे चन्द्र प्रताप के खिलाफ केस दर्ज है। इस मामले में कोर्ट ने एक व्यक्ति के नाम दो किश्तों में 12 लाख रूपये का डीडी बनवाकर जमा करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी जमीन, मकान पर पैसा नहीं मिल सकता है। उनके कहने पर उन्होंने अपना मकान बंधक रख 13 लाख रूपया लिया। दो बार में पैसा उन्हे खाते से ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने छह महीने मकान छुड़ाने की बात कही थी, लेकिन बार-बार कहने के बाद भी मकान को बंधक से मुक्त नहीं कराया और दबाव बनाने पर मारपीट पर उतारू हो गये। इस मामले में पुलिस ने सुनीता देवी, रूद्रप्रताप, सच्चे प्रताप, अक्षय प्रताप व चन्द्र प्रताप के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।