Fraud Case Filed Against Village Development Officer and Woman for Land Grab in Deoria परिवार रजिस्टर में फेरबदल करने वाले सचिव समेत चार पर केस, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFraud Case Filed Against Village Development Officer and Woman for Land Grab in Deoria

परिवार रजिस्टर में फेरबदल करने वाले सचिव समेत चार पर केस

Deoria News - देवरिया के तरकुलवा में एक महिला और ग्राम विकास अधिकारी पर धोखाधड़ी और आपराधिक षड़यंत्र का मामला दर्ज किया गया है। महिला ने अपने देवर की संपत्ति हड़पने के लिए परिवार रजिस्टर में कूटरचित तरीके से फेरबदल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 30 March 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
परिवार रजिस्टर में फेरबदल करने वाले सचिव समेत चार पर केस

तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवर की सम्पत्ति हड़पने की नीयत से महिला व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा परिवार रजिस्टर में कूटरचित तरिके से फेरबदल करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के विरूद्ध धोखाधड़ी व आपराधिक षड़यंत्र का केस दर्ज किया है। केस दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है। रामपुर गढ़ गांव के रामकृपाल चौरसिया का आरोप है कि उनके गांव की गुजराती देवी अपने देवर दशरथ के हिस्से की जमीन को हड़पने की नीयत से खुद को उनकी पत्नी और अपने बेटों मुन्ना और दिलीप को उनका बेटा साबित करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी से मिलीभगत कर परिवार रजिस्टर में उनकी पत्नी के रूप में अपना और अपने बेटों का नाम दर्ज करा लिया है।

जबकि सत्यता यह है कि वह राम औतार की पत्नी हैं, और मुन्ना व दिलीप दोनों राम औतार के पुत्र हैं। दशरथ की संपत्ति को हड़पने के लिए उन लोगों ने यह फ्रॉड किया है। पूर्व में जारी परिवार रजिस्टर में इस बात का प्रमाण भी है। उन्हें जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत 5 सितंबर 2024 को उनके परिवार रजिस्टर की प्रमाणित प्रति प्राप्त हुई तो इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई।

आरोप है कि इसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय का शरण लिया, कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तरकुलवा के थाना प्रभारी को आरोपियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सभी ग्राम विकास अधिकारी समेत चार लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया है।

थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने कहा कि न्यायालय के निर्देश पर गांव के सचिव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।