Inmates at Deoria Jail Take Holy Bath with Water from Kumbh Mela महाकुंभ से आए जल से जेल में बंदियों ने किया स्नान, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsInmates at Deoria Jail Take Holy Bath with Water from Kumbh Mela

महाकुंभ से आए जल से जेल में बंदियों ने किया स्नान

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। जिला कारागार में बंद बंदियों ने प्रयागराज में लगे महाकुंभ में

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 21 Feb 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से आए जल से जेल में बंदियों ने किया स्नान

देवरिया, निज संवाददाता। जिला कारागार में बंद बंदियों ने प्रयागराज में लगे महाकुंभ में भले ही नहीं पहुंच पाए, लेकिन संगम से आए जल से शुक्रवार को वह भी स्नान किए। महाकुंभ से आए जल से स्नान करने को लेकर बंदियों में उत्साह दिखा।

प्रयागराज में संगम के तट पर 13 जनवरी से महाकुंभ लगा हुआ है। हर दिन लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच संगम में पुण्य स्नान कर रहे हैं। जिला कारागार में अपने गलत कर्म की सजा काट रहे बंदियों व कैदियों को भी महाकुंभ के जल से पुण्य स्नान कराने के लिए शासन के निर्देश पर जेल में एक टैंक बनाया गया।

संगम से आए 10 लीटर जल को भव्य पूजन के बाद उस टैंक में डाला गया। इसके बाद जिला कारागार में बंद बंदियों को स्नान करने के लिए कहा गया। दोपहर तक सभी बंदियों ने पवित्र जल से स्नान किया। इस दौरान जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ल, जेलर राजकुमार, डिप्टी जेलर आदित्य कुमार, मोतीलाल, शिवनाथ पांडेय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।