सोशल मीडिया पर अपशब्द बोलने वाला गया जेल
Deoria News - मईल(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपशब्द भाषा का प्रयोग करने वाले

मईल(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपशब्द भाषा का प्रयोग करने वाले के विरूद्ध आईटी एक्ट के तहत के दर्ज कर मंगलवार की देर शाम को मईल पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी को बुधवार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मईल थाना क्षेत्र के पिपरा सरवन ग्राम निवासी संतोष यादव पुत्र चंद्रदेव यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपशब्द भाषा का प्रयोग किया था। माामले में क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ओंकार सिंह के नेतृत्व में सवर्ण समाज के लोगों ने एसपी से मिलकर उसके विरूद्ध कार्रवाई की मांग की थी। एसपी के आदेश पर मंगलवार की देर शाम को मईल पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज देर शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त के विरूद्ध आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।