घर से निकला किशोर गायब, अपहरण का केस
Deoria News - सलेमपुर (देवरिया) में 15 वर्षीय किशोर सुहैल अंसारी घर से बाजार जाने का कहकर गायब हो गया। उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सुहैल का बड़ा भाई अरबाज ने बताया कि परिवार खेत में था और सुहैल...

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बाजार जाने की बात कह कर घर से निकला किशोर गायब हो गया। मामले में पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर छानबीन कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सलेमपुर गांव के बेलपार टोला निवासी सुहैल अंसारी (15) पुत्र अलाउद्दीन अंसारी दो दिन पूर्व घर से बाजार के लिए निकला। वह देर शाम वापस घर नहीं लौटा। गायब किशोर के बड़े भाई अरबाज अंसारी ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि परिवार के लोग खेत मे गेहूं की कटाई के लिए गए थे। घर के समीप प्लाटिंग हुई स्थान पर अक्सर सुहैल खेलने जाया करता था। लेकिन उस दिन वो बाजार जाने को कह कर घर से निकला। जो काफी देर तक बाद भी वापस नहीं लौटा तो पर हम परिवार के लोग परेशान हो गए। भाई की आसपास के जगहों एवं रिस्तेदारी में उसकी तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। प्रभारी कोतवाल दीपक कुमार ने बताया कि किशोर के गायब मामले में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।