मोरी में छात्रों ने नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली
राजकीय महाविद्यालय मोरी की ओर से राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोरी में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम एवं मोरी बाजार में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गय

राजकीय महाविद्यालय मोरी की ओर से राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोरी में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम एवं मोरी बाजार में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र जसवाल ने बताया कि नशे से हमें दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने नशा मुक्ति के संदर्भ में अपने विचार रखते हुए कहा कि नशे की लत क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही है। जिसको जागरूकता के माध्यम से खत्म किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में राजकीय महाविद्यालय मोरी के एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी कुलदीप ने सभी को नशा मुक्ति पर शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय मोरी के असिस्टेंट प्रोफेसर विकेश सिंह, अवधेश बिजल्वाण, डॉ भागीरथी राणा, चतर सिंह, बैपारी लाल, बीना चौहान, राहुल, उपेंद्र आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।