kapil mishra moves court against order for probe against him in 2020 delhi riots case कपिल मिश्रा ने दंगा मामले में अपने खिलाफ जांच के आदेश को दी चुनौती, पहुंचे कोर्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़kapil mishra moves court against order for probe against him in 2020 delhi riots case

कपिल मिश्रा ने दंगा मामले में अपने खिलाफ जांच के आदेश को दी चुनौती, पहुंचे कोर्ट

दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में अपने खिलाफ जांच के आदेश को चुनौती दी है। पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
कपिल मिश्रा ने दंगा मामले में अपने खिलाफ जांच के आदेश को दी चुनौती, पहुंचे कोर्ट

दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में अपने खिलाफ आगे की जांच के आदेश के खिलाफ अदालत का रुख किया है। उन्होंने दिल्ली की एक अदालत में आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है। बता दें कि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मामले में आगे की जांच के लिए एक आदेश पारित किया था। यह आदेश कपिल मिश्रा और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली एक अर्जी पर सुनवाई करते हुए पारित किया गया था।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल मिश्रा का आवेदन विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया। माना जा रहा है कि अदालत जल्द ही मामले की सुनवाई कर सकती है। अदालत आगे की जांच के आदेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल किए गए आवेदन पर भी सुनवाई कर सकती है।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) वैभव चौरसिया ने 1 अप्रैल को अपने आदेश में कहा था कि प्रथम दृष्टया एक संज्ञेय अपराध पाया गया है जिसकी जांच जरूरी है।

खबर अपडेट हो रही है।