Gwalior fort inappropriate offensive reels made on jain monuments FIR registered ग्वालियर किले में जैन प्रतिमाओं पर बनाई आपत्तिजनक इंस्टा रील, हो गई FIR, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Gwalior fort inappropriate offensive reels made on jain monuments FIR registered

ग्वालियर किले में जैन प्रतिमाओं पर बनाई आपत्तिजनक इंस्टा रील, हो गई FIR

  • किले की तलहटी में स्थित प्राचीन जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाएं मुगल शासनकाल के दौरान औरंगजेब द्वारा खंडित की गई थीं। इन्हीं प्रतिमाओं के सामने शिवपुरी के नरवर की रहने वाली प्रीति कुशवाह अपने साथियों के साथ घूमने आई थीं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरWed, 9 April 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
ग्वालियर किले में जैन प्रतिमाओं पर बनाई आपत्तिजनक इंस्टा रील, हो गई FIR

मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले में बनी जैन प्रतिमाओं पर आपत्तिजनक रील बनाना कुछ लोगों को भारी पड़ गई। पुलिस ने रील वायरल होते ही सबपर एफआईआर दर्ज कर ली है। किले की तलहटी में स्थित प्राचीन जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाएं मुगल शासनकाल के दौरान औरंगजेब द्वारा खंडित की गई थीं। इन्हीं प्रतिमाओं के सामने शिवपुरी के नरवर की रहने वाली प्रीति कुशवाह अपने साथियों के साथ घूमने आई थीं। इस दौरान प्रीति ने रील बनाते समय जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यही नहीं वह और उसके साथी जूते चप्पल पहनकर प्रतिमाओं की गोद में बैठे नजर आए।जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,तो जैन समाज में भारी आक्रोश फैल गया।

समाज के लोगों ने एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर रील बनाने वालों पर एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की थी। वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ता देख प्रीति ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से विवादित वीडियो हटा दिया। इसके बाद एक नया वीडियो अपलोड कर माफी मांगी। इसमें प्रीति और उसके सहयोगी ने कहा उन्हें नहीं पता था कि ये जैन धर्म की प्रतिमाएं हैं। दोनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जैन समाज से क्षमा याचना की है।

इस वीडियो को लेकर जैन मुनिश्री विलोक सागर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार की हरकतें बिल्कुल गलत हैं क्योंकि यह आस्था का विषय है।दिगंबर जैन प्रतिमाओं को लोग पूजते हैं और यदि वे खंडित भी हो गई हों,तो इसका अर्थ यह नहीं कि उनका अपमान किया जाए। यह हमारे पूर्वजों की धरोहर है और उसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

इस मामले में डबरा के ठाकुर बाबा रोड निवासी नरेन्द्र कुमार जैन ने बहोड़ापुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि प्रीति कुशवाह और लखन कुशवाह, निवासी मायाराम का पुरा,नरवर,शिवपुरी द्वारा किए गए इस कृत्य से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रीति कुशवाह और लखन कुशवाह पर रात 12 बजे मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।