Jhanak Spoiler: अर्शी को तलाक देगा अनिरुद्ध, दुल्हन के जोड़े में तैयार हुई झनक
- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब एक बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है। आनेवाले एपिसोड्स में आपको झनक और अनिरुद्ध की शादी की रस्में देखने को मिलेंगी।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध के झनक के साथ रहने वाले फैसले को लेकर अर्शी बहुत नाराज थी और उसने गुस्से में अपनी जान लेने की कोशिश की। अनिरुद्ध के माता-पिता अर्शी को अस्पताल लेकर पहुंचते हैं। अर्शी की मां अस्पताल में बड़ा ड्रामा करती हैं। वो अनिरुद्ध और अनिरुद्ध के परिवार से काफी बदतमीजी करती हैं। आनेवाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि अब स्टोरीलाइन में बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है।
अनिरुद्ध और सिद्धार्थ का आमना-सामना
अर्शी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल में अर्शी से मिलने सिद्धार्थ भी आता है। एक ओर जहां अर्शी की मां अनिरुद्ध के परिवार से बदतमीजी करती है। वहीं, सिद्धार्थ से बहुत प्यार से मिलती हैं। इतना ही नहीं, अस्पताल में सिद्धार्थ भी अनिरुद्ध और अनिरुद्ध के परिवार से बदसलूकी करता है। अनिरुद्ध उसे मुंहतोड़ जवाब देता है।
अर्शी के साथ नहीं रहेगा अनिरुद्ध
आनेवाले एपिसोड्स में सिद्धार्थ और अनिरुद्ध के बीच और टकराव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, अनिरुद्ध ने घरवालों को भी साफ कर दिया है कि वो अर्शी के साथ नहीं रहना चाहता है और झनक से शादी करना चाहता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अर्शी को होश आने के बाद वो झनक और अनिरुद्ध का क्या करेगी?
झनक और अनिरुद्ध की होगी शादी
शो के प्रोमो में देखने को मिला है कि शुक्रवार को दिखाया जाएगा कि झनक और अनिरुद्ध शादी कें बंधन में बंधेगी। झनक सफेद लिबाज में बंगाली दुल्हन बनकर अनिरुद्ध से शादी रचाएगी। ये देखना दिलचस्प होगा कि अनिरुद्ध और झनक की शादी किन परिस्थितियों में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।