Pehchan Kon Aamir Khan One of Highest Earning Film Co actor Vipin Sharma Butchered Meat Gave up on acting आमिर खान की हिट फिल्म का वो एक्टर जिसने मीट काटने का किया काम, एक्टिंग छोड़ने का बना लिया था मन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchan Kon Aamir Khan One of Highest Earning Film Co actor Vipin Sharma Butchered Meat Gave up on acting

आमिर खान की हिट फिल्म का वो एक्टर जिसने मीट काटने का किया काम, एक्टिंग छोड़ने का बना लिया था मन

पहचान कौन में आज हम आपको आमिर खान के उस को-स्टार के बारे में बता रहे हैं जो कभी रेस्तरां में मीट काटने का काम किया करते थे। वहीं, उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का भी मन बना लिया था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
आमिर खान की हिट फिल्म का वो एक्टर जिसने मीट काटने का किया काम, एक्टिंग छोड़ने का बना लिया था मन

आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर में इशान के पिता का रोल निभाने वाले एक्टर विपिन शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने संघर्षों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का प्लान कर लिया था और वो भारत छोड़कर कनाडा चले गए थे। इसी बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जब वो एक्टिंग नहीं कर रहे थे तो कैसे उन्हें एक रेस्तरां में उन्हें वेजेटेरियन होने के बावजूद मीट काटने का काम करना पड़ा था।

जब कनाडा चले गए थे एक्टर

लल्लनटॉप के साथ खास बातचीत में विपिन शर्मा ने बताया कि जब वो एक्टिंग की दुनिया में संघर्ष कर रहे थे तो उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था। जीवन में स्थिरता तलाशने के लिए वो कनाडा चले गए थे। हालांकि, कनाडा जाकर उन्होंने एक एक्टिंग वर्कशॉप में हिस्सा लिया। इस एक्टिंग वर्कशॉप की वजह से उन्हें एहसास हुआ कि वो एक्टिंग के सिवा कुछ ऐऔर नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद, वो फ्लाइट लेकर वापस भारत आ गए। 

जब ट्रेन से उतारे गए एक्टर

अपने जवानी के दिनो को याद करते हुए एक्टर ने बताया कि वो कनाडा क्यों चले गए थे। उन्होंने कहा, "मैं बहुत ही ज्यादा असंतुष्ट रहता था, और बहुत ज्यादा बहस करता था। मुझे ट्रेन में सीट रिजर्व करने के लिए घूस देना पसंद नहीं था। मुझे यहां का माहौल पसंद नहीं था, और मेरे अंदर बहुत गुस्सा था क्योंकि मैं सोचता था कि समाज ऐसा क्यों है और बस्ती में पले-बड़े होने की वजह से ये और मुश्किल लगता था। मैं बहुत विद्रोही बच्चा था। मैंने एक बार ट्रेन में लगी आपातकालीन चेन खींच दी थी, और मुझे रात में एक अनजान स्टेशन पर नीचे उतार दिया गया था। उन्होंने कहा था कि अगर मैं स्लीपर बर्थ के लिए 10 रुपये नहीं भर सकता तो मुझे ट्रेन में सफर करने लायक नहीं हूं।"

रेस्तरां में काटा मीट

उन्होंने बताया कि पैसे कमाने के लिए उन्होंने कई रेस्तरां में असिस्टेंट शेफ के तौर पर काम किया। इसी से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा, "मैंने एक आइरिश रेस्तरां में काम किया था जहां मुझे कच्चे मीट को साफ करना और काटना पड़ता था और मैं एक वेजेटेरियन हूं। मेरे पास कोई और चारा नहीं था, और मेरे पास पैसे भी नहीं थे, तो मुझे याद है मैं एक दिन भगवान से प्राथर्ना करते हुए पूछ रहा था कि क्या मेरे लेए उनका ये प्लान है? उसके अगले ही दिन मुझे टोरंटो में मेरी पहली एडिंटिग जॉब मिली।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।