मां एक्ट्रेस, पिता डायरेक्टर...फिल्मी खानदान से रिश्ता रखने वाली काजोल क्यों नहीं लगातीं सरनेम?
- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक फिल्मी खानदान से आती हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने नाम के आगे अपना सरनेम नहीं लगाया। हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया उन्होंने ऐसा क्यों किया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की सफल हिरोइनों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। वहीं, काजोल एक ऐसे परिवार से आती हैं जहां उनकी मां, उनके पिता यहां तक कि उनके ग्रैंड पेरेंट्स तक सेलेब्स थे। इसके बाद भी उन्होंने अपने नाम में कभी अपना सरनेम मुखर्जी नहीं लगाया। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में बताया कि क्यों उन्होंने कभी अपने लास्ट नाम का उपयोग नहीं किया। काजोल का कहना है कि वो अपने परिवार की विरासत का भार अपने कंधे पर नहीं ढोना चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंन सरनेम नहीं लगाया।
क्यों सरनेम नहीं लगाती हैं काजोल?
न्यूज 18 के एक कार्यक्रम में काजोल ने कहा, "ये एक सोच समझकर लिया गया निर्णय था। जब मैं फिल्मों में आना चाहती थी, मेरी मां ने मुझसे उस वक्त पूछा था। उन्होंने पूछा था कि आपके ग्रैंड पेरेंट्स की ओर से भी आपको महान विरासत मिली है। मुझे उस वक्त, और अब भी, लगता है कि मुझे किसी की तरफदारी नहीं करनी।"
विरासत का कोई भार नहीं चाहती थीं काजोल
उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने लिए सच्ची रहना चाहती थी और विरासत का कोई भार नहीं चाहती थी। इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैं सिर्फ काजोल के नाम से जानी जाऊं तो शायद दवाब नहीं आएगा मुझपर।"
फिल्मी खानदान से है काजोल का रिश्ता
बता दें, काजोल एक फिल्मी खानदान से आती हैं। उनकी मां तनुजा मुखर्जी भी सफल एक्ट्रेस रह चुकी हैं। वहीं, उनके पिता शोमू मुखर्जी एक्टर और डायरेक्टर के रूप में इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं। काजोल के पति अजय देवगन भी एक शानदार एक्टर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।