chief election commissioner will be in jharkhand for 3 days 3 दिन झारखंड में रहेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव बाद क्यों कर रहे हैं दौरा, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़chief election commissioner will be in jharkhand for 3 days

3 दिन झारखंड में रहेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव बाद क्यों कर रहे हैं दौरा

  • मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर 11 अप्रैल को रांची पहुंचेंगे। वे 13 अप्रैल तक तीन झारखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त रामगढ़ और रांची के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीWed, 9 April 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
3 दिन झारखंड में रहेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव बाद क्यों कर रहे हैं दौरा

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर 11 अप्रैल को रांची पहुंचेंगे। वे 13 अप्रैल तक तीन झारखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त रामगढ़ और रांची के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त के झारखंड दौरे की तैयारियों को लेकर मंगलवार को समीक्षा बैठक की।

के. रवि कुमार ने बताया है कि 12 अप्रैल को रामगढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त लोकसभा और विधानसभा चुनाव- 2024 में भाग लेने वाले वॉलेंटियर से मुलाकात करेंगे। उनके अनुभव जानेंगे। 13 अप्रैल को रांची के दशम फॉल में बीएलओ से मुलाकात करेंगे और दुर्गम क्षेत्रों में उनके प्रयासों को जानेंगे। बैठक के दौरान उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सीईसी दौरे से संबंधित कार्य आवंटित करते हुए उसके बेहतर अनुपालन का निर्देश दिया। मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, रांची एसएसपी चंदन कुमार मौजूद थे। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रामगढ़ जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त चंदन कुमार सहित निर्वाचन के पदाधिकारी बैठक से जुड़े थे।