fan claim that hrithik roshan refused to take pictures after his spend lakh for vip tickets in dallas meet up event ऋतिक रोशन के साथ फोटो के लिए फैन ने खर्च किए 1.2 लाख, एक्टर ने मिलने से किया इनकार, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडfan claim that hrithik roshan refused to take pictures after his spend lakh for vip tickets in dallas meet up event

ऋतिक रोशन के साथ फोटो के लिए फैन ने खर्च किए 1.2 लाख, एक्टर ने मिलने से किया इनकार

  • हाल में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अमेरिका के डलास में हुए एक फैन मीट और ग्रीट इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में कई फैंस ने एक्टर से मिलने और तस्वीर खिंचवाने के लिए VIP टिकट खरीदी थीं। लेकिन बाद में उन्हें मिलने नहीं दिया गया। अब फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
ऋतिक रोशन के साथ फोटो के लिए फैन ने खर्च किए 1.2 लाख, एक्टर ने मिलने से किया इनकार

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन हाल ही में अमेरिका के डलास शहर में एक फैन इवेंट में पहुंचे, जिसे एक्ट्रेस-सिंगर सोफी चौधरी ने होस्ट किया। इवेंट 5 अप्रैल 2025 को हुआ था, जहां ऋतिक ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में परफॉर्म करके फैंस को दीवाना बना दिया। लेकिन इवेंट का माहौल उस वक्त बदल गया जब कई VIP फैंसजिन्होंने एक्टर से मिलने के लिए लगभग 1।2 लाख रूपए से भी ज्यादा खर्च किए थे, बिना फोटो खिंचवाए और बिना मिले ही लौटा दिए गए।

एक नाराज फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "ऋतिक रोशन से मिलने और फोटो खिंचवाने के लिए $1500 और टिकट्स खर्च किए। 2 घंटे लाइन में खड़े रहे और फिर मना कर दिया गया।" रेडिट पर वायरल हो रही इस पोस्ट में ये भी कहा गया है कि "आधी VIP लाइन को बिना फोटो के लौटा दिया गया, जबकि हम लोगों ने इतने पैसे खर्च किए थे।"

इस इवेंट को खास 'मीट-एंड-ग्रीट' एक्सपीरियंस के तौर पर प्रमोट किया गया था और फैंस ने अपने फेवरेट स्टार से मिलने के लिए प्रीमियम कीमत चुकाई थी। लेकिन जब इस तरह की सिचुएशन सामने आई, तो सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। अब तक ऋतिक रोशन या उनकी टीम की तरफ से इस विवाद पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ Jr। NTR और कियारा आडवाणी भी होंगी। ये फिल्म अगस्त 2025 में रिलीज़ होने वाली है। साथ ही, वो ‘कृष 4’ से अपने डायरेक्शन करियर की भी शुरुआत करने जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।