bulldozer action in jaipur jda carries out drive to widen sirsi road hotel shops demolished जयपुर में गरजा भजनलाल सरकार का बुलडोजर, कई दुकानें बनी मलबा; किस वजह से ऐक्शन, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़bulldozer action in jaipur jda carries out drive to widen sirsi road hotel shops demolished

जयपुर में गरजा भजनलाल सरकार का बुलडोजर, कई दुकानें बनी मलबा; किस वजह से ऐक्शन

राजस्थान के जयपुर में भजनलाल सरकार का बुलडोजर ऐक्शन चल रहा है। जयपुर विकास प्राधिकरण सिरसी रोड को चौड़ा करने के लिए तोड़फोड़ अभियान चला रही है। इस दौरान कई दुकानों को मलबे में मिला दिया गया।

Sneha Baluni जयपुर। पीटीआईWed, 9 April 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
जयपुर में गरजा भजनलाल सरकार का बुलडोजर, कई दुकानें बनी मलबा; किस वजह से ऐक्शन

राजस्थान के जयपुर में भजनलाल सरकार का बुलडोजर ऐक्शन चल रहा है। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) सिरसी रोड को चौड़ा करने के लिए तोड़फोड़ अभियान चला रही है। इस दौरान कई दुकानों को मलबे में मिला दिया गया। जानकारी के अनुसार, सड़क को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण को ढहाया जा रहा है। जेडीए ने सिरसी रोड पहुंचकर, झारखंड महादेव से सिरसी रोड के बीच आ रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, जेडीए ने बुलडोजर ऐक्शन से पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था। उन्हें कार्रवाई से पहले 9 अप्रैल तक जगह खाली करने को कहा गया था। अतिक्रमण हटाने के दौरान पूर्व विधायक डॉ. परम नवदीप सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। वे ऐक्शन का विरोध कर रही थीं। इसके अलावा पूर्व डीजी को हिरासत में लिया है। नोटिस मिलने के बाद कुछ लोगों ने खुद अथिक्रमण हटा लिया जबकि कुछ ने ऐसा नहीं किया। इसी वजह से जेडीए बुलडोजर लेकर पहुंची और उन्हें तोड़ा जा रहा है।