मंगलवार के दिन चार फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए हैं। अगर आपने अभी तक इनके ट्रेलर नहीं देखे हैं तो ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है।
अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'रेड 2' का लेटेस्ट ट्रेलर लॉन्च कर किया गया है।
7 साल पहले रेड को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की थी। अब रेड 2 भी सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। 1 मई 2025 को अजय देवगन की इस मूवी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल आ रहा है, इसका नाम 'ओडेला 2' है। मंगलवार के दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इस फिल्म में तमन्ना भाटिया हैं।
'ओडेला 2' को 17 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
बाबिल की नई फिल्म 'लॉगआउट' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है।
टेक थ्रिलर फिल्म 'लॉगआउट' 18 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसकी पूरी दुनिया उसके फोन के इर्द-गिर्द घूमती है और एक दिन उसका फोन खो जाता है।
आज मराठी फिल्म 'देवमानुस' का भी ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में महेश मांजरेकर, रेणुका शहाणे, सुबोध भावे और सिद्धार्थ बोडके हैं।
'देवमानुस' को तेजस देओस्कर ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।