ढिबरा थानाध्यक्ष पर लगाए गए आरोप जांच में निकले गलत
एसपी के आदेश पर हुई थी जांच, सिपाही पर अनुशासनहीनता का आरोप पाया गया सही ता की गई। इसके अलावा अभद्र व्यवहार किया गया था। इस मामले की सूचना औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक को दी ग

देव प्रखंड के ढिबरा थानाध्यक्ष पर महिला सिपाही के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच टीम के द्वारा की गई है। जांच में महिला सिपाही के अनुशासनहीन होने की बात कही गई है। औरंगाबाद जिला पुलिस ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि महिला सिपाही नसरुण परवीन के द्वारा थानाध्यक्ष पर संगीन आरोप लगाते हुए एक आवेदन दिया गया था। इसकी जांच औरंगाबाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने की। 2 फरवरी को ढिबरा थाना में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही नसरुण परवीण के द्वारा अनुशासनहीनता की गई। इसके अलावा अभद्र व्यवहार किया गया था। इस मामले की सूचना औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक को दी गई थी। एसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ को जांच कर जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया था। 27 मार्च को एक जांच प्रतिवेदन सौंपा गया। इसमें यह बात प्रकाश में आई कि थानाध्यक्ष सहित ओडी पदाधिकारी व अन्य कर्मियों के द्वारा दिए गए बयान, थाना दैनिकी के अवलोकन से आए महिला सिपाही पर अनुशासनहीनता का आरोप प्रमाणित हुआ है। जांच के क्रम में आए तथ्यों और साक्ष्य की विवेचना से थानाध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की जांच के लिए आंतरिक समिति को उक्त आवेदन भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट फिलहाल प्राप्त नहीं हुई है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोपों से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बयान जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।