Police Seizes 40 Liters of Illicit Mahua Liquor in Dawoodnagar 40 लीटर देसी महुआ शराब जब्त, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPolice Seizes 40 Liters of Illicit Mahua Liquor in Dawoodnagar

40 लीटर देसी महुआ शराब जब्त

55 सौ लीटर जावा महुआ विनष्ट द सूत्र। दाउदनगर थाना की पुलिस ने 40 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की है। 55 सौ लीटर महुआ घोल विनष्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 8 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
40 लीटर देसी महुआ शराब जब्त

दाउदनगर थाना की पुलिस ने 40 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की है। 55 सौ लीटर महुआ घोल विनष्ट किया गया है और एक शराब भट्ठी विनष्ट की गई है। यह कार्रवाई एलटीएफ प्रभारी सह एएसआई गोपाल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा भगवान बीघा से पश्चिम करीब तीन किलोमीटर सोन दियारा क्षेत्र में किया गया है। बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली कि सोन दियारा क्षेत्र के पास एक व्यक्ति शराब का निर्माण कर रहा है। जब पुलिस पहुंची तो धंधेबाज झाड़ी होने के कारण भागने में सफल रहा। झाड़ी में खोजबीन करने पर 40 लीटर देसी महुआ शराब जब्त किया गया।इसके अलावे दो अलमुनियम का तसला ,एक छोटा तसला, शराब बनाने वाला प्लास्टिक का पाइप भी जब्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।