Massive Fire Destroys Flower Decoration Warehouse in Navinagar Millions in Loss डेकोरेशन गोदाम में लगी आग, लाखों का समान जला, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsMassive Fire Destroys Flower Decoration Warehouse in Navinagar Millions in Loss

डेकोरेशन गोदाम में लगी आग, लाखों का समान जला

काफी मशक्कत पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू नगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर-8 संघत रोड पुनपुन नदी स्थित फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में सोमवार की रात को

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 8 April 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
डेकोरेशन गोदाम में लगी आग, लाखों का समान जला

नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर-8 संघत रोड पुनपुन नदी स्थित फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में सोमवार की रात को आग लग गई। इसके कारण गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। सोमवार की रात करीब 10 बजे गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम से आग की लपटें और धुआं निकलने लगा। यह देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर लोगों को इकट्टठा कर लिया और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना देकर बुला लाया। गोदाम में प्लास्टिक व कपड़े का डेकोरेशन का सामान भरा हुआ था। इससे आग लगातार बढ़ती चली गई। आग इतनी विकराल हो गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। मौके पर दमकल बुलाई गई। करीब दो घंटे के प्रयास व काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। फ्लावर डेकोरेशन गोदाम के मालिक मंगल बाजार संघत रोड निवासी शिव मालाकार ने कहा कि उसने शादी के सीजन को देखते हुए लाखों रुपए का माल इकट्‌ठा किया हुआ था। इसके कारण उसके गोदाम में करीब पांच से छह लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया। गोदाम में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है। शिव मालाकार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।