बेलहड़िया मारपीट मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी
रफीगंज के बेलहड़िया गांव में मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अवधेश शर्मा का बेटा जयनिवास शर्मा रास्ता ठीक कर रहा था, तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला किया। घायलों का...

रफीगंज, संवाद सूत्र। पौथू थाना क्षेत्र के बेलहड़िया गांव में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें कुल 13 लोग नामजद किए गए हैं। अवधेश शर्मा ने आवेदन में बताया है कि उनका बेटा जयनिवास शर्मा रास्ता ठीक करा रहे थे। सत्येन्द्र शर्मा, नागेन्द्र शर्मा, विंकटेश शर्मा, अनिल शर्मा, कमलनैन कुमार, विष्णु उर्फ गोरेलाल कुमार, प्रहलाद शर्मा आदि ने उनके साथ मारपीट की। शोर सुनकर बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट हुई। राजीव शर्मा की पत्नी कंचन देवी ने गाली-गलौज तथा मारपीट से जुड़ा आवेदन दिया है जिसमें गांव के ही अवधेश शर्मा, रामाधार शर्मा, जयनिवास शर्मा, रणजीत शर्मा, गौरव शर्मा को आरोपी बनाया गया है। बताया है कि लोगों ने मारपीट कर उन्हें तथा अन्य लोगों को जख्मी कर दिया। घायलों का इलाज कराया गया है। थानाध्यक्ष सोमेश्वर नाथ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।