Fire Breaks Out in Dahgawan Scrap Shop Two Injured in Blaze कबाडे की दुकान मे शार्ट सर्किट से लगी आग, दो झुलसे, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFire Breaks Out in Dahgawan Scrap Shop Two Injured in Blaze

कबाडे की दुकान मे शार्ट सर्किट से लगी आग, दो झुलसे

Badaun News - दहगवां नगर में देर रात कबाड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग बुझाने में जुटे दो लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहल्ले के लोगों ने सूचना दी और दमकल ने आग पर काबू पाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 11 April 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
कबाडे की दुकान मे शार्ट सर्किट से लगी आग, दो झुलसे

दहगवां। दहगवां नगर में देर रात कबाड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग से सामान जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास इलाके में देर रात तक अफरातफरी मची रही। आग को बुझा रहे लोगो मे से दो लोग आग की लपटो से झुलस गये। जिन्हे नजदीक के अस्पताल मे भर्ती कराया गया। नगर पंचायत दहगवां के वार्ड नंबर एक मोहल्ला आंबेडकर नगर में स्थित नबाव कुरैशी की कबाडे की दुकान है। हर रोज की तरह गुरुवार को भी अपनी दुकान बंद करके घर चले गये थे। बीती रात मोहल्ले के लोगो ने सूचना दी कि दुकान मे भंयकर आग लग गई है। सूचना पर दुकान स्वामी अपनी दुकान पर पहुंचे और दुकान का शटर खोला तो दुकान के पीछे हाल मे रखा कबाड़े के सामान से आग की तेज लपटे उठ रहीं थी। मोहल्ले के लोग आग को बुझाने मे जुट गए जिसकी सूचना दहगवां पुलिस चौकी को दी तो चौकी इंचार्ज प्रतीक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी तो उसके बाद दमकल आ गई। जिससे आग पर काबू पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।