Jhanak Upcoming Spoiler Alert Anirdh Confession Arshi Shocking news await Bose Family Star Plus Serial Jhanak Spoiler: बोस परिवार को लगेगा झटका, झनक के लिए घर छोड़ेगा अनिरुद्ध, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Anirdh Confession Arshi Shocking news await Bose Family Star Plus Serial

Jhanak Spoiler: बोस परिवार को लगेगा झटका, झनक के लिए घर छोड़ेगा अनिरुद्ध

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में बोस परिवार को तगड़ा झटका लगने वाला है। अर्शी अनिरुद्ध को तलाक देने के लिए मान गई है। वहीं, अनिरुद्ध भी अपने परिवार से अलग रहने का प्लान कर रहा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: बोस परिवार को लगेगा झटका, झनक के लिए घर छोड़ेगा अनिरुद्ध

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अर्शी और अनिरुद्ध का रिश्ता पूरी तरह खत्म होने वाला है। अर्शी को भी लाइफ में नया सहारा मिल गया है। वहीं, अनिरुद्ध भी झनक के साथ रहने के लिए पूरी तरह तैयार है। आज के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अनिरुद्ध और अर्शी अब आमने-सामने आकर अपने तलाक की बात करेंगे। अर्शी जहां अनिरुद्ध से नाराज होगी। वहीं, अनिरुद्ध कहेगा कि अगर वो लाइफ में आगे बढ़ने का सोच रही है तो उसे इस बात की बहुत खुशी है। वहीं, बोस परिवार को एक तगड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि अनिरुद्ध अपने घर को छोड़कर जाने का प्लान कर रहा है। 

अनिरुद्ध को तलाक देने के लिए तैयार हुई अर्शी

अनिरुद्ध ने अर्शी को सिद्धार्थ के साथ कैफे में देखा होता है। अनिरुद्ध घर आकर अर्शी से बताएगा कि उसने उसे सिद्धार्थ के साथ देखा। इसके बाद वो अर्शी से कहेगा कि अगर उसे लाइफ में नई खुशी मिल गई है तो वो उसे छोड़ क्यों नहीं देती। अर्शी अनिरुद्ध की इस बात से बेहद नाराज हो जाएगी। इसके बाद, अर्शी और अनिरुद्ध एक दूसरे से तलाक की बात करेंगे। 

सिद्धार्थ के बारे में बात करेगा अनिरुद्ध

अर्शी अनिरुद्ध से कहेगी कि तलाक में वक्त लगेगा, इसके बाद वो बोस परिवार को छोड़कर चली जाएगी। अनिरुद्ध उससे कहेगा कि सिद्धार्थ उसे इतने दिनों तक इस घर में नहीं रहने देगा। इस बात पर अर्शी और ज्यादा नाराज हो जाएगी। इसके बाद, अनिरुद्ध अर्शी को समझाएगा कि अगर वो सिद्धार्थ के साथ खुश रहती है तो उसे बहुत खुशी होगी। अनिरुद्ध की बात सुनकर अर्शी थोड़ा शांत होगी। 

बोस परिवार को छोड़ जाएगा अनिरुद्ध

अनिरुद्ध जहां कहेगा वो अर्शी और सिद्धार्थ को साथ देखकर खुश होगा। वहीं, अर्शी कहेगी कि वो सिद्धार्थ के साथ खुश रहेगी, लेकिन वो झनक के साथ कभी खुश नहीं रहेगा। अनिरुद्ध की बातें सुनने के बाद अर्शी से उससे पूछेगी कि क्या झनक को उसका परिवार कभी अपनाएगा? इसपर अनिरुद्ध कहेगा कि उसके पिरवार ने झनक को सिर्फ तकलीफ दी हैं। इसलिए वो झनक को लेकर कहीं और चला जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।