अक्षय ने पाकिस्तानी एक्टर पर लगाया चोरी का आरोप, 'नमस्ते लंदन' की शूटिंग के दौरान किया था यह प्रैंक
- Akshay Kumar Bollywood Kissa: अक्षय कुमार जब लंदन में फिल्म 'नमस्ते लंदन' की शूटिंग कर रहे थे तब पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख के साथ उन्होंने ऐसा मजाक किया कि क्रू की भी धड़कनें बढ़ गई थीं।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में तो कमाल करते ही हैं, लेकिन साथ ही शूटिंग के दौरान वो अपने क्रू के साथ भी खूब मस्ती करते हैं। लेकिन कई बार उनका मजाक उनके को-स्टार्स की धड़कनें बढ़ाने वाला हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ जब खिलाड़ी कुमार साल 2007 में फिल्म 'नमस्ते लंदन' की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख ने भी काम किया था और शूटिंग के बीच ही अक्की को मस्ती सूझी, लेकिन जावेद समेत बाकियों के भी होश उड़ गए जब अक्षय कुमार ने पाकिस्तानी एक्टर पर चोरी का आरोप लगा दिया।
सेट पर पाकिस्तानी एक्टर संग किया प्रैंक
जावेद शेख ने खुद एक पॉडकास्ट के दौरान इस घटना के बारे में बताया था। पाकिस्तानी एक्टर ने बताया, "एक दिन हम लंदन में शूट कर रहे थे तब लड़का जो हमारे साथ था उसको अक्षय (कुमार) ने पकड़ा और बोला यार यहां आओ। मेरी घड़ी चोरी हुई है, किधर है? लड़के ने पूछा कि कौन सी घड़ी? तो अक्षय ने कहा- भाई ये ऐसी टाइप की है कार्तियर की, ब्राउन बेल्ट है उसकी।" पाकिस्तानी एक्टर ने फौरन अपनी कलाई घुमाई और घड़ी की तरफ देखा। उन्होंने बताया- अक्षय कुमार मेरी तरफ देखा और फौरन मेरी घड़ी की तरफ इशारा करके कहा, "ये... यही घड़ी है।"
अक्षय कुमार ने लगा दिया यह आरोप
स्पॉटबॉय ने तब मामले की गंभीरता को समझते हुए कहा कि नहीं सर यह तो सर (जावेद शेख) की घड़ी है। लेकिन अक्षय कुमार अपनी बात पर अड़ गए और बोले कि नहीं भाई ये मेरी घड़ी है, लेकर आओ इसे। इतना कहकर अक्षय कुमार वहां से चले गए और जावेद शेख के साथ-साथ उनका स्पॉयबॉय भी हैरान थे। क्योंकि अक्षय कुमार ने सबके सामने एक्टर पर चोरी का आरोप लगा दिया था और वह घड़ी वापस लाने का आदेश भी देकर चले गए थे। जावेद और बाकी लोग सोच ही रहे थे कि अक्षय ने मामला सेटल डाउन किया।
जब जावेद शेख की जान में आई जान
जावेद शेख ने कहा, "आसपास के लोग भी परेशान होने लगे कि जावेद शेख ने घड़ी चुरा ली है क्या? तभी अक्षय वहां से चलकर वापस आया और बोला- सर मैं मजाक कर रहा था। ये देखो मेरे पास भी यही घड़ी है।" अक्षय कुमार ने जब सच बताया तब सबको समझ आया कि वह मजाक कर रहे थे और तब जाकर सभी की जान में जान आई। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी-2 को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले पार्ट की तुलना में इस पार्ट में दर्शकों को एक नई कहानी सुनने मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।