Anupama Upcoming Twist Mahi and Pari to Fight Over Absence in Anu ki Rasoi Anupama Twist: प्रेम पर डोरे डालना परी को पड़ेगा भारी! किंजल कर रही है ऑफिस में बड़ा हेरफेर, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Upcoming Twist Mahi and Pari to Fight Over Absence in Anu ki Rasoi

Anupama Twist: प्रेम पर डोरे डालना परी को पड़ेगा भारी! किंजल कर रही है ऑफिस में बड़ा हेरफेर

  • Anupama Upcoming Twist: माही और परी के बीच फिर एक बार जबरदस्त नोकझोक होगी, लेकिन यह बहस जिस दिशा में जाएगी उससे तोषू और किंजल को भी जोर का झटका लगेगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Twist: प्रेम पर डोरे डालना परी को पड़ेगा भारी! किंजल कर रही है ऑफिस में बड़ा हेरफेर

टीवी सीरियल अनुपमा में जब राही की शादी हुई तो काफी खुशनुमा माहौल देखने को मिला, लेकिन कोई था जो इस शादी से बिलकुल भी खुश नहीं था। राही और प्रेम की शादी के बाद माही के दिल में अपनी बहन के लिए नफरत बढ़ती चली गई। कई बार समझाने के बावजूद उसके सिर से प्रेम के प्यार का भूत उतर ही नहीं रहा था। सीरियल में बीते कुछ वक्त से कहानी मोहित और राघव के इर्द-गिर्द घूमती रही है, लेकिन अब जल्द ही आप देखेंगे कि वापस चीजें माही की ओर नए आयाम में शिफ्ट होंगी।

नाश्ता टेबल पर होगा जोरदार ड्रामा

अपकमिंग एपिसोड में कृष्ण कुंज में डायनिंग टेबल जंग का मैदान बनता नजर आएगा। राही और परी के बीच फिर एक बार जबरदस्त बहस होगी और मुद्दा इस बार प्रेम से जुड़ा नहीं होगा। दरअसल जब सभी लोग एक साथ नाश्ता करने बैठे होंगे तो मुद्दा परी की एजुकेशन का उठेगा और किंजल उसकी पढ़ाई के लिए पैसों का जुगाड़ करने की बात कहेगी। अपने आर्थिक हालातों पर प्रैक्टिकल होते हुए तोषू सुझाव देगा कि परी को अहमदाबाद के किसी अच्छे इंस्टीट्यूट के पढ़ाई कर लेनी चाहिए।

परी के लिए हेरफेर कर रही किंजल

लेकिन परी अपनी मां की बात अपने पिता को याद दिलाते हुए कहेगी कि किंजल ने कहा था वह कनाडा में पढ़ाई करने जा सकती है। परी बताएगी कि उसे पहले सेमिस्टर की पढ़ाई के लिए पैसा भी मिल चुका है। लेकिन यह सुनकर घर का हर सदस्य दंग रह जाएगा और खासतौर पर तोषू के यह जानकर होश उढ़ जाएंगे कि इतना पैसा आया कहां से! लीला और तोषू के पूछने पर किंजल बताएगी कि उसने ऑफिस के पैसों से परी का एडमिशन करवा दिया है। वह कहेगी कि वह ओवरटाइम भी कर रही है ताकि ज्यादा पैसे कमा सके।

तोषू उठाएगी माही के ऊपर सवाल

मुद्दा डायवर्ट करने के लिए किंजल कहेगी कि सभी को नाश्ते पर फोकस करना चाहिए। तोषू अपना गुस्सा अनुपमा पर निकालेगा और कहेगा कि उन्होंने राघव को जब से बिजनेस में लाया है तब से हमें सिर्फ नुकसान हुआ है। अनुपमा अपनी सफाई देगी और बताएगी कि कैसे इस बीच स्टाफ की बहुत कमी रही है। तोषू तब बात माही की तरफ घुमा देगा और पूछेगा कि वह 'अनु की रसोई' में मदद क्यों नहीं करती है। माही बहाना मार देगी कि उसके पास जूलरी वेंचर को लेकर काम है, लेकिन परी उसकी पोल खोल देगी और बताएगी कि माही सिर्फ इसलिए नहीं जाती है क्योंकि इन दिनों प्रेम वहां नहीं आ रहा है।

सच खुलता देख बिलबिला उठेगी माही

इसी बात पर दोनों में जोरदार झगड़ा शुरू हो जाएगा। माही अपना सच सामने आता देख बिलबिला उठेगी। अनुपमा बीच में दखल देगी और माही को बताएगी कि हो सकता है परी की टोन गलत हो लेकिन बात वो सही कह रही है। अनुपमा कहेगी कि माही को विक्टिम कार्ड खेलना बंद करना चाहिए और वह फिर एक बार उसे याद दिलाएगी कि अगर चीजें नहीं बदलीं तो वो दिन दूर नहीं जब उसे वापस अमेरिका भेजने का फैसला लेना मजबूरी हो जाएगा। कहानी में आगे और क्या कुछ देखने को मिलेगा। जानने के लिए जुड़े रहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।