ताजिया के रास्ते पर अवैध कब्जे से रोष
Prayagraj News - झूंसी के कोहना में ताजिया के रास्ते पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर लोगों में आक्रोश है। ताजियादारों ने पुलिस से शिकायत की है, लेकिन पुलिस कार्रवाई में हीलाहवाली कर रही है। स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जे को...

झूंसी। कोहना में ताजिया के रास्ते पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर लोगों में आक्रोश है। ताजियादारों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है। आरोप है कि पुलिस भी मामले में हीलाहवाली कर रही है। झूंसी के वार्ड 75 कोहना में ताजिया रखने और ताजिया जाने वाले मार्ग पर गांव के ही एक दबंग बाउंड्री बनाकर अवैध कब्जा कर रहा है जिससे ताजियादारों के साथ स्थानीय लोगों में भी गुस्सा है। लोगों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से करते हुए अवैध कब्जे को रोकने की मांग की है। ताजियादार मो. महताब, रिजवान अली, तौहीद अहमद सहित दर्जनों लोगों का कहना था कि 27 जून से मोहर्रम शुरू होगा, इससे पहले भू माफिया अवैध निर्माण कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।