Anupama 8 April 2025 Full Episode Written Update Ishani Starts Hating Mother Pakhi Anupama 8 April: ईशानी को हुई अपनी मां पाखी से नफरत, ख्याति के लिए और बढ़ेगा प्रेम का गुस्सा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 8 April 2025 Full Episode Written Update Ishani Starts Hating Mother Pakhi

Anupama 8 April: ईशानी को हुई अपनी मां पाखी से नफरत, ख्याति के लिए और बढ़ेगा प्रेम का गुस्सा

  • Anupama 8 April 2025 Full Episode: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का 8 अप्रैल 2025 का एपिसोड कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आएगा जिसके बाद ख्याति के अतीत के कुछ और पन्ने खुलेंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 8 April: ईशानी को हुई अपनी मां पाखी से नफरत, ख्याति के लिए और बढ़ेगा प्रेम का गुस्सा

Anupama 8 April 2025 Full Episode: पाखी अपनी बच्ची के साथ जो बर्ताव करेगी उसे देखकर अनुपमा दंग रह जाएगी। अपनी बेटी ईशानी का पीछा करते हुए पाखी एक सुनसान रास्ते पर पहुंचेगी जहां ईशानी एक लड़के के साथ गाड़ी में होगी। दोनों गाड़ी में रोमांटिक वक्त बिता रहे होंगे और तभी पाखी रास्ते पर ही तमाशा शुरू कर देगी। वह अपनी बेटी ईशानी को गाड़ी से निकालेगी और वहीं सड़क पर सबके सामने तमाशा शुरू कर देगी। वह गाड़ी वाले इस लड़के को लफंगा और फटीचर कहेगी और उस पर धौंस जमाते हुए कहेगी कि उसकी बेटी ईशानी का रिश्ता कोठारी परिवार के साथ हो चुका है।

ईशानी को हुई अपनी मां पाखी से नफरत

ईशानी अपनी मां को समझाने की कोशिश करेगी लेकिन वह उसकी एक नहीं सुनेगी। वह उसे घसीटते हुए कृष्ण कुंज लेकर जाएगी जहां पूरा मामला पता चलने पर अनुपमा ईशानी का पक्ष लेते हुए कहेगी कि ईशानी लड़की है, कोई बकरी नहीं है जिसे तू जिस खूंटे पर चाहे बांध देगी पाखी। लेकिन पाखी बात को समझने की बजाए यह सोचेगी कि शायद परी, किंजल और अनुपमा सभी उसकी बेटी से चलते हैं और नहीं चाहते कि वो भी राही की तरह जाकर उस महल में रहे। लेकिन ईशानी साफ कह देगी कि वह राजा से शादी नहीं करेगी।

ख्याति के सामने आ खड़ा होगा उसका अतीत

अनुपमा और लीला समझाने की कोशिश करेंगे लेकिन पाखी के कान पर जूं नहीं रेंगेगी। वह उलटा सभी को बेइज्जत करना जारी रखेगी। पाखी कभी अधिक पर तो कभी तोषू पर नकारा और लूजर होने का आरोप लगाएगी। इधर कोठारी मेंशन में ख्याति के पास उसके भाई का कॉल आएगा जो उसे बताएगा कि मोहित की आर्यन है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ख्याति को सारी कड़ियां जोड़कर मामला समझते देर नहीं लगेगी। वह अपने भाई से मिलने जाएगी और तब राही भी प्रेम को लेकर उसके पीछे-पीछे जाएगी।

प्रेम के दिल में बढ़ी ख्याति के लिए नफरत

जब राही और प्रेम ख्याति को उसके भाई से बातें करते सुनेंगे तो दोनों को पता चलेगा कि ख्याति ने अपने दूध पीते बेटे आर्यन को छोड़ दिया था ताकि प्रार्थना और प्रेम का ध्यान रख सके। ख्याति का भाई उसे भला बुरा कहेगा तो वह कहेगी कि आर्यन ने जो किया उसकी सजा भुगत रहा है, और उसे प्रेम और आर्यन में किसी एक को चुनना था और उसने प्रेम को चुना। प्रेम अपनी सौतेली मां ख्याति के प्रति संवेदना रखने की बजाए उस पर और भड़क जाएगा कि उसकी वजह से आर्यन बिना मां के जी रहा है। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।