New Police Superintendent Rajesh Kumar Takes Charge in Nuh Focuses on Crime Control and Public Safety नूंह के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कार्यभार संभाला, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNew Police Superintendent Rajesh Kumar Takes Charge in Nuh Focuses on Crime Control and Public Safety

नूंह के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कार्यभार संभाला

नूंह के नए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई करना और लोगों की शिकायतों का निपटारा करना है। वह नशा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
नूंह के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कार्यभार संभाला

नूंह। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। जिला पुलिस कार्यालय नूंह पहुंचने पर उप-पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया । पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार भारतीय पुलिस सेवा हरियाणा कैडर के 2014 बैच के अधिकारी हैं। उनकी प्राथमिकता शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना, क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना औरलोगों की शिकायतों को निपटारे की रहेगी। वे हरियाणा के रेवाडी और फतेहाबाद जिलों में एंटी क्रप्शन ब्यूरो में भी पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने उपरांत नव-नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला नूंह में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये पहले से ही कार्य किया जा रहा हैं और मजबूती के साथ अंकुश लगाने पर कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त जिले में नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, साइबर अपराध नियंत्रण सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाने में उनकी प्राथमिकता रहेगी । नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।