Anupama Spoiler Alert in Hindi Prem and Khyati to Unite Vasundhara Kothari Hates Anupama Spoiler: मां-बेटे का होगा मिलन, ख्याति को गले लगाकर रोएगा प्रेम, मोटी बा का जलेगा खून, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Prem and Khyati to Unite Vasundhara Kothari Hates

Anupama Spoiler: मां-बेटे का होगा मिलन, ख्याति को गले लगाकर रोएगा प्रेम, मोटी बा का जलेगा खून

  • Anupama Spoiler: प्रेम और ख्याति के बीच रिश्ते सुधरते देखकर वसुंधरा कोठारी के सीने पर सांप लोटने लगेंगे। उसने हमेशा ख्याति को सौतेली होने का अहसास कराया है, लेकिन अब बाजी उसके हाथ से जा रही है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: मां-बेटे का होगा मिलन, ख्याति को गले लगाकर रोएगा प्रेम, मोटी बा का जलेगा खून

Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में जब मोहित (एक्टर रणदीप राय) की एंट्री हुई तो कहानी को एक तगड़ा जंप मिला। मोहित का किरदार अभी तक एक मिस्ट्री ही बना हुआ था लेकिन उसकी गिरफ्तारी वाले ट्विस्ट के बाद अतीत के पन्नों पर हवा लगी और अब धीरे-धीरे मोहित उर्फ आर्यन का सच सामने आने लगा है। मंगलवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे राही और प्रेम घर से अचानक निकली ख्याति को फॉलो करके उसका अतीत जान जाएंगे।

सच जानकर भी नहीं पिघलेगा प्रेम का गुस्सा

उन्हें पता चलेगा कि ख्याति और कोई नहीं बल्कि आर्यन की सगी मां है, और उसने प्रेम और प्रार्थना का ख्याल रखने के लिए आर्यन को सालों पहले छोड़ दिया था। ख्याति का भाई उसे भला-बुरा कहेगा कि कैसे वह एक सौतेले बच्चे के लिए अपने सगे बच्चे की परवाह नहीं कर रही है। यह जानते हुए भी कि आर्यन जेल में है, ख्याति उसके पास नहीं जाएगी। प्रेम यह जब जानने के बाद भी ख्याति के प्रति संवेदना जाहिर नहीं करेगा, बल्कि इस बात पर नाराज होगा कि कैसे ख्याति की वजह से कई लोगों को तकलीफें झेलनी पड़ीं।

ख्याति खोलकर रख देगी अपने दिल का हाल

प्रेम कहेगा कि ख्याति की वजह से उसकी सगी मां नहीं रही और उसका सगा बेटा भी तकलीफ सहता रहा। एक मां ही अपने बच्चे को सही और गलत का फर्क समझाती है, और आर्यन आज जेल में है, क्योंकि उसे यह फर्क समझाने वाला कभी कोई था ही नहीं। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में ख्याति और प्रेम का रिश्ता सुधरेगा और दोनों मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते में खुद को स्वीकार करते नजर आएंगे। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक ख्याति मोहित और प्रेम के साथ-साथ बाकी चीजों के बारे में सोच रही होगी जब वह अपनी तकलीफ को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।

वसुंधरा कोठारी के सीनें पर लोटने लगेंगे सांप

इमोशनल बैगेज से परेशान होकर ख्याति रात को अचानक जोर-जोर से रोने लगेगी। प्रेम और राही यह आवाज सुनकर दौड़े आएंगे और तब ख्याति अपने दिल का सारा हाल खोलकर रख देगी। ख्याति की बातें सुनकर प्रेम से रहा नहीं जाएगा और वह एक बच्चे की तरह जाकर अपनी सौतेली मां को गले लगा लेगा। अनुपमा भी वहीं मौजूद होगी और वह जाकर ख्याति के कंधे पर हाथ रखेगी। यह सब देखकर वसुंधरा कोठारी के सीने पर सांप लोटने लगेंगे, क्योंकि वह नहीं चाहती है कि प्रेम और ख्याति करीब आएं। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।