Goraul Municipal Meeting Adjourned Due to Disruptions by Ward Councillors गोरौल नगर पंचायत की बैठक स्थगित, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGoraul Municipal Meeting Adjourned Due to Disruptions by Ward Councillors

गोरौल नगर पंचायत की बैठक स्थगित

गोरौल नगर पंचायत की वार्षिक कार्ययोजना के लिए आयोजित बैठक बिना नतीजा स्थगित हो गई। मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद ने बताया कि कुछ वार्ड पार्षद अपनी निजी स्वार्थ के कारण व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 8 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
गोरौल नगर पंचायत की बैठक स्थगित

गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। गोरौल नगर पंचायत की वार्षिक कार्ययोजना के लिए बुलायी गई बैठक बिना नतीजा के स्थगित हो गई। मुख्य पार्षद नागेंद्र दास और उपमुख्य पार्षद धंमनती देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि कुछ वार्ड पार्षद अपनी निजी स्वार्थ को लेकर बैठक मे व्यवधान उतपन्न करते रहे, जिसके कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी। कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी पार्षदों को समझाते रही, लेकिन वार्ड पार्षद नहीं माने। उपमुख्य पार्षद धनमंती देवी ने कार्यपलक पदाधिकारी से मंत्रणा कर बैठक स्थगित करने पर सहमत हुई। मार्च महीने में विधानसभा चलने के कारण अप्रैल में बैठक बुलायी गई थी। उपमुख्य पार्षद ने कहा कि वार्षिक कार्ययोजना को पारित कराना वार्ड पार्षदों का दायित्व बनता है। बैठक मे संतोष प्रसाद, जूली कुमारी, अंजलि देवी, चंदू साह, उर्मिला देवी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।