सनी देओल से फैन ने पूछा- क्या दोबारा पंजाब से चुनाव लड़ेंगे?, एक्टर ने कहा- मैं जहां भी रहता हूं…
- सनी देओल ने बताया कि उन्होंने पॉलिटिक्स इसलिए छोड़ी क्योंकि वह एक्टिंग और पॉलिटिक्स को बैलेंस नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें पॉलिटिक्स सूट नहीं कर रही थी।

बॉक्स ऑफिस पर कमबैक करने के बाद क्या अब सनी देओल पॉलिटिक्स में भी कमबैक करने वाले हैं? ये सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि साल 2019 में सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जॉइन की थी। उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था और बड़े अंतर से जीत भी हासिल की थी। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या वह एक बार फिर पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे?
क्या बोले सनी देओल?
सनी ने राइजिंग भारत समिट 2025 में फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “देखो मैं जहां भी रहता हूं, पूरे देश के लिए लड़ता हूं। पंजाब मेरा घर है, हमेशा मेरा घर रहेगा और मैं वहां हमेशा आते रहूंगा। ऐसी कोई बात नहीं है। हम जितने भी एक्टर हैं, हम पर खुदा मेहरबान, हम किसी एक जगह के नहीं हैं, हम पूरी दुनिया के हैं। सब जगह के लोग हमें प्यार करते हैं और हम भी सबसे जुड़े हुए हैं।”
पंजाब में अब वो सादगी नहीं दिखती
सनी ने आगे कहा, “मैं पंजाब बहुत आता हूं। मेरा दिल और दिमाग पंजाब में ही है। 1962 से लेकर 1980 तब मैं पंजाब में ही पला-बढ़ा। उस समय लाेग बहुत सिपंल हुआ करते थे, लेकिन अब जब मैं वहां जाता हूं तो उस तरह की सादगी देखने को नहीं मिलती है, तो दुख होता है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।