Rudrapur National Deworming Day Observed with Albendazole Distribution to Children राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर वितरित की निशुल्क पाठ्य-पुस्तकें, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRudrapur National Deworming Day Observed with Albendazole Distribution to Children

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर वितरित की निशुल्क पाठ्य-पुस्तकें

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पीएमश्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय आवास विकास में बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बें

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 8 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर वितरित की निशुल्क पाठ्य-पुस्तकें

रुद्रपुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने पीएमश्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय आवास विकास में बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई और साथ ही निशुल्क पाठ्य-पुस्तकों का वितरण भी किया। डीएम ने कहा कि बच्चों को कृमि नाशक दवा देना बेहद आवश्यक है, क्योंकि कृमि संक्रमण उनके शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा डालता है। उन्होंने कहा कि कृमि के कारण बच्चों को पौष्टिक तत्वों की कमी हो सकती है। एल्बेंडाजोल की गोली से बच्चों को एनीमिया से बचाव, मानसिक तनाव से राहत और बेहतर विकास में मदद मिलती है। उन्होंने कहा जिले में सभी सरकारी व निजी स्कूलों, मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षकों की निगरानी में यह दवा वितरित की जाए। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल 400 एमजी की आधी टैबलेट जबकि 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को पूरी टैबलेट दी जाएगी। यहां एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक बताया कि जो बच्चे 8 अप्रैल को दवा नहीं ले सके हैं, उन्हें मॉप-अप डे के अंतर्गत 16 अप्रैल 2025 को दवा दी जाएगी। यहां सीईओ केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, प्रभारी बीईओ डीएस पांडेय, प्रधानाचार्य प्रवीण आर्य, डीपीएम हिमांशू मस्यूनी, डीपीओ मो. आमिर खां, केसी सक्सेना, नरेश जोशी, रामकुमार, संजय, जावेद अहमद, पूरनमल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।