Police Seize 16 Stolen Teak Logs During Vehicle Check in Kunda छोटा हाथी से सागौन ने 16 गिल्टे पकड़े, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPolice Seize 16 Stolen Teak Logs During Vehicle Check in Kunda

छोटा हाथी से सागौन ने 16 गिल्टे पकड़े

काशीपुर संवाददाता। कुंडा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी में लदी चोरी की सागौन के 16 गिल्टे बरामद किए है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 8 April 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
छोटा हाथी से सागौन ने 16 गिल्टे पकड़े

काशीपुर संवाददाता। कुंडा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को छोटा हाथी से चोरी के सागौन के 16 गिल्टे बरामद किए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि दो के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। गढीनेगी-कुंडा रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी करनपुर से एक छोटा हाथी आता दिखा। टीम ने रोककर चेकिंग की तो वाहन में 16 गिल्टे सागौन की लकड़ी मिली। पूछताछ में चालक ने अपना नाम नूर हसन निवासी ग्राम बैलजुड़ी बताया। उसने बताया कि सभी गिल्टे करनपुर कालोनी निवासी रंजीत सिंह के हैं। वह गिल्टे मालधन नंबर दो से लाकर काशीपुर बेचने जा रहा था। कहा कि लकड़ी को जंगल से काटकर चोरी कर लाया गया है। पुलिस टीम में एसआई जगदीश चंद्र तिवारी, एएसआई राकेश सिंह बोहरा, कांस्टेबल नरेश चैहान रहे।

9 केएसपी 1p

काशीपुर के कुंडा थाना में दोनों आरोपियों के साथ पुलिस टीम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।