ajay devgn riteish deshmukh starrer film raid 2 trailer out watch here Raid 2 Trailer: अजय देवगन पर भारी पड़ते दिखे रितेश देशमुख, दमदार है कहानी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडajay devgn riteish deshmukh starrer film raid 2 trailer out watch here

Raid 2 Trailer: अजय देवगन पर भारी पड़ते दिखे रितेश देशमुख, दमदार है कहानी

  • अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो सस्पेंस से भरा है। फिल्म में रितेश देशमुख को विलेन बने देखना मज़ेदार होने वाला है। फिल्म 1 मई को थिएटर पर दस्तक देगी लेकिन उससे पहले शानदार ट्रेलर देखा जाना चाहिए।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
Raid 2 Trailer: अजय देवगन पर भारी पड़ते दिखे रितेश देशमुख, दमदार है कहानी

अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड की सफलता के बाद मेकर्स रेड 2 ले आए हैं। हाल में फिल्म का टीजर सामने आया था, अब ट्रेलर ने धमाका कर दिया है। ये ट्रेलर देखने के बाद आप फिल्म देखने का मन जरूर बना लेंगे। ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के किरदार अमय पटनायक से होती है। अमय, दादा मनोहर भाई यानी फिल्म के विलेन रितेश देशमुख के घर रेड के लिए पहुंचे हैं। इस फिल्म में भी इनकम टैक्स के छापे में भी कुछ नहीं मिलता। लेकिन अंत में कहानी में तगड़ा ट्विस्ट है जो फिल्म देखने पर ही सामने आएगा। अजय रेड, दृश्यम 2 जैसी सस्पेंस भरी फिल्मों के बाद एक नई कहानी ले आए हैं।

ट्रेलर में रितेश देशमुख का किरदार शानदार लग रहा है। सौरभ शुक्ला भी जेल की हवा खाते दिखे। सुप्रिया पाठक बूढी मां के किरदार में हैं और है बहुत सारे सरकारी ऑफिसर्स। इस ट्रेलर का बैकग्राउंड स्कोर शानदार है। हर एक सीन सस्पेंस से भरा लगता है। अजय और रितेश के बीच जो जुबानी जंग चलती है वो देखने का अलग मजा है। इस फिल्म में भी पुलिस और अधिकारीयों को भटकाने की कोशिश है और अंत में एक मोटी रकम की पकड़े जाने की खबर ऑडियंस को एक्साइटेड कर देगी। इस फिल्म में भी तमन्ना भाटिया का जबरदस्त आइटम सॉन्ग होने वाला है।

अजय देवगन की इस रेड 2 में इलियाना डिसूजा नहीं बल्कि वाणी कपूर हैं। फिल्म का डायरेक्शन राज कुमार गुप्ताने किया है। भूषण कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 1 मई को थिएटर में दस्तक देने वाली है। साल 2018 में आई फिल्म रेड ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। अब उम्मीद है रेड 2 को भी ऑडियंस से अच्छा रिएक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।