शिक्षक संघ ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा नौ सूत्रीय ज्ञापन
Jaunpur News - फोटो---13लवार को परीक्षा नियंत्रक से मिलकर नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय में व्याप्त खामियों को दूर करने की मांग उठायी। जिसपर परीक्षा नियंत्र

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक से मिलकर नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय में व्याप्त खामियों को दूर करने की मांग उठायी। जिसपर परीक्षा नियंत्रक ने समाधान का आश्वासन दिया। स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. सीबी पाठक के नेतृत्व में शिक्षक पदाधिकारियों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचे। कालेजों से लेकर विश्वविद्यालय में व्याप्त खामियों को लेकर परीक्षा नियंत्रक को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि छात्रों का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लेते समय ही शिक्षकों का समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन डाटा भी महाविद्यालय द्वारा ओपन हो। परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करने के साथ केंद्राध्यक्षों का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किए जाए। केंद्र निर्धारण के समय प्रबंधकों की भूमिका किसी प्रकार से नहीं होनी चाहिए। मूल्यांकन में शिक्षकों की भारी संख्या दिखाई देती है। लेकिन अनुमोदन की सत्यता की जांच कराई जाए। जहां एक से अधिक शिक्षक अनुमोदित हैं उनका अनुमोदन निरस्त किया जाए। ऐसे कई मांग है जिसका निस्तारण करने के लिए अपनी बात रखी। परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा विधि संगत विचार किया जाएगा। उन्होंने निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर डॉ. सीएल, डॉ. महेंद्र यादव, डा. मनोज पाठक, डॉ. रेखा मिश्रा, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विपिन वर्मा, डॉ. अचल सिंह, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. अवधेश पांडेय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।