स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को तीन साल बाद भी नहीं मिला प्रमाण-पत्र
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूजी सत्र 2018-21 बीए, बीएससी एवं बीकॉम ऑनर्स के छात्र छात्राओं को तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद भी मूल प्रमाण पत्र

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूजी सत्र 2018-21 बीए, बीएससी एवं बीकॉम ऑनर्स के छात्र-छात्राओं को तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी मूल प्रमाण पत्र नहीं मिलना पूर्णिया विश्वविद्यालय की छात्र हित के प्रति संजीदगी पर सवाल खड़ा रहा है। वहीं बीएड सत्र 2022-24 का मूल प्रमाण पत्र भी जल्द जारी करने को लेकर मांग मुखर हो रही है। यूजी सत्र 2018-21 का मूल प्रमाण वर्ष 2024 के सितम्बर माह में जारी किया गया था, मगर स्नातक पार्ट थर्ड के मूल प्रमाण पत्र के प्रिंटिंग में त्रुटियां रह गयी। मूल प्रमाण पत्र में हुई त्रुटियों का सुधार पूर्णिया विश्वविद्यालय अब तक नहीं कर पाया है। वहीं त्रुटि सुधार के बाद अब तक कॉलेज नहीं भेजे जाने के चलते मूल प्रमाण पत्र के लिए सत्र 2018-21 के छात्र-छात्राएं भटक रहे हैं। इधर मूल प्रमाण पत्र के लिए परेशान छात्र-छात्राएं राजभवन को पत्र लिख जल्द मूल प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर राज्यपाल के समक्ष फरियाद भी लगा चुके हैं। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राजनाथ यादव भी मूल प्रमाण पत्र के प्रिंटिंग में चूक होने की बात स्वीकार कर चुके है। साथ ही जल्द ही त्रुटि में सुधार होने के बाद स्नातक सत्र 2018- 21 का मूल प्रमाण पत्र संबंधित कॉलेजों को भेजने का आश्वासन दे चुके है लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय में कुलपति तो नये आ गये, लेकिन अभी तक मूल प्रमाण पत्र प्रिंटिंग करवा करके महाविद्यालयों को नहीं भेजा गया है। यूजी सत्र 2018-21 पार्ट थर्ड 2021 उत्तीर्ण छात्र सुमित कुमार शर्मा, दीपक कुमार, सुमित कुमार भगत, राजीव कुमार, आशीष कुमार, नीतीश कुमार एवं बीएड सत्र 2022-24 उत्तीर्ण छात्र अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, शरदचंद्र, कुमार अभिषेक, रोशन कुमार व प्रशांत महासेठ ने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही महाविद्यालय मूल प्रमाण पत्र भेजवाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।